लॉगिन

सुज़ुकी जिक्सर सीरीज़ की कीमतों में हुआ Rs. 3,500 तक का इज़ाफा

सुज़ुकी जिक्सर 155 सीरीज़ की कीमत में रु 2,000 की बढ़ोतरी हुई है जबकि जिक्सर 250 सीरीज़ की कीमत में रु 3,500 की बढ़ोतरी की गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कई दोपहिया वाहन निर्माताओं की तरह, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी ने Gixxer 155 रेंज की कीमत में रु 2,000 की बढ़ोतरी की है जबकि Gixxer 250 सीरीज की कीमतों में रु 3,500 रुपये का इज़ाफा किया गया है. यह फरवरी 2021 के बाद दूसरी बार है जब सुज़ुकी ने जिक्सर 250 रेंज की कीमतों में बदलाव किया है. जिक्सर 155 की नई कीमत अब रु 1,18,800 है जबकि जिक्सर एसएफ 155 की कीमत है रु 1,29,300. वहीं जिक्सर 250 की कीमत अब रु 1,71,200 है जबकि जिक्सर एसएफ 250 की नई कीमत है रु. 1,81,900. बाइक के मोटोजीपी वेरिएंट की कीमत अब रु 1,82,700 है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

    ianq2ass

    बाइक के मोटोजीपी वेरिएंट की नई कीमत रु 1,82,700 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 

    बाइक की 155 सीसी रेंज में सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 8,000 आरपीएम पर 13.4 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 13.8 एनएम बनाता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Gixxer 250 और Gixxer SF 250 को 249 सीसी, सिंगल इंजन मिलता है जो 9,300 आरपीएम पर 26 बीएचपी और 7,300 आरपीएम पर 22.2 एनएम बनाता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

    यह भी पढ़ें: महज़ 1 घंटे में बिक गया ₹ 16.40 लाख की इस मोटरसाइकिल का दूसरा जत्था

    कुछ महीने पहले ही, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इन लोकप्रिय मोटरसाइकिलों की 199 इकाइयों के लिए रिकॉल जारी किया था. नेकेड स्ट्रीटफाइटर और फुली फेयर्ड क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल दोनों को बैलेंसर ड्राइव गियर की अनुचित स्थिति के कारण अत्यधिक वाइब्रेशन के चलते वापस बुला लिया गया था. यह मुद्दा केवल उन Gixxer 250 और SF 250 मोटरसाइकिलों से संबंधित था, जिनका निर्माण 12 अगस्त, 2019 और 21 मार्च, 2021 के बीच किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें