carandbike logo

सुज़ुकी ने इंडोनेशिया में भारत में बना जिम्नी 5-डोर मॉडल पेश किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Introduces Jimny 5-Door Model in Indonesia
सुजुकी ने 2023 की शुरुआत में भारत में जिम्नी 5-डोर को लॉन्च किया और अब इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS) में कार पर से पर्दा हटाया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 26, 2024

हाइलाइट्स

    सुजुकी ने इंडोनेशिया में 5-डोर जिम्नी पेश की है. इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS) में कार पर से पर्दा हटाया गया. कार में चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या पांच-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है. इसमें लगा 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 130 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

    2024 Suzuki Jimny Indonesia 2 750x296

    इससे पहले कार को दक्षिण अफ्रीका में भी पेश किया गया था
     

    कार के 5-डोर मॉडल की कुल लंबाई 3,965 मिमी और व्हीलबेस 2,590 मिमी है. चौड़ाई, ऊंचाई, फ्रंट ट्रैक, रियर ट्रैक और ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में दोनो मॉडल समान हैं.
    यह भी पढ़ें: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में 10 लाख दोपहिया वाहन बनाने की घोषणा की
    जिम्नी 5-डोर में क्रोम एक्सेंट के साथ एक ब्लैक फ्रंट ग्रिल है, जो इसे इसके 3-डोर से अलग करती है. कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और 9-इंच डिस्प्ले ऑडियो हेड यूनिट लगा है. 5-डोर मॉडल में 6 एयरबैग हैं, जबकि 3-डोर मॉडल केवल दो फ्रंट एयरबैग ही मिलते हैं. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल