लॉगिन

मारुति सुजुकी जिम्नी पर 30 जून तक मिल रही रु.1.5 लाख तक की छूट

जिम्नी के दोनों वेरिएंट पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 25, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • अल्फा ट्रिम पर रु.1.5 लाख की छूट मिल रही है
  • ज़ेटा पर रु.50,000 की छूट दी गई है
  • जिम्नी की कीमतें रु.12.74 लाख से रु.14.95 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं

भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए, मारुति सुजुकी देश में अपने सभी नेक्सा डीलरशिप पर जिम्नी पर रु.1.5 लाख तक की छूट दे रही है. अल्फा ट्रिम पर रु.1.5 लाख की छूट दी गई है, जबकि ज़ेटा वेरिएंट पर रु.50,000 की छूट दी जा रही है. ये छूट केवल इस महीने के अंत तक वैध हैं.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन अब 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में हुआ पेश

Maruti Suzuki Jimny Static Red and Yellow Group shot

जून 2023 में भारत में लॉन्च होने के बाद से, जिम्नी ने मारुति सुजुकी के लिए सुस्त बिक्री का अनुभव किया है. कंपनी इस मॉडल के लिए लगातार तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही है, जिसमें पिछले साल के अंत में थंडर वैरिएंट का लॉन्च भी शामिल है, जिससे वेरिएंट के आधार पर कीमतें रु.2 लाख तक कम हो गईं.

 

एसयूवी की कीमत वर्तमान में बेस ज़ेटा एमटी वेरिएंट के लिए रु.12.74 लाख से शुरू होती है, जबकि सबसे महंगे अल्फा डुअल-टोन एटी वेरिएंट की कीमत रु.14.95 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Suzuki Jimny 5 door Cabin

हुड के तहत, जिम्नी 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 101 bhp की ताकत और 134 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. यह या तो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, और सभी वेरिएंट चार-पहिया ड्राइव और कम रेंज से सुसज्जित हैं.

 

डिस्क्लैमर: छूट अलग-अलग शहरों में अलग हो सकती है; कृपया अधिक जानने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें