carandbike logo

42 के हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, उनके लग्जरी कार कलेक्शन पर एक नज़र

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
M S Dhoni Turns 42, Take A Look At His Exotic Car Collection
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 42वां जन्मदिन है. इस मौके पर धोनी के कार कलेक्शन पर एक नज़र डालते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2023

हाइलाइट्स

    भारतीय क्रिकेट टीम को दो वर्ल्ड कप सहित एक आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज व चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैप्टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले एमएस धोनी मैदान पर जितना शांत हैं वह निज़ी ज़िंदगी में भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं और उनके बारे में बहुत कम ही सटीक जानकारियां निकलकर सामने आती हैं, लेकिन धोनी कारों के कितने बड़े शौकीन हैं शायद ही ये बात किसी से छिपी हो, उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कार खड़ी हैं और आज उनके इस खास दिन के मौके पर आइये एक नज़र उनकी लग्जरी कार कलेक्शन पर डालते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने खरीदी किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार, ईवी में दो भारतीय क्रिकेटरों के साथ घूमते दिखे माही

     

    फेरारी 599 GTO

    F0a9cA7WAAI2gsO?format=jpg&name=medium

    धोनी के गैराज में सबसे महंगी कारों में से एक फेरारी 599 GTO है. इटालियन ऑटोमेकर की यह लिमिटेड एडिशन कार बेहतरीन रिफाइनमेंट और स्पोर्टी लुक के साथ आती है और स्पोर्ट्स कार के प्रति धोनी की रुचि को दिखाती है. अपने आकर्षक डिज़ाइन, के अलावा कार में 6.0-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 661 hp बनाता है  और यह कार 208 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ भाग सकती है.

     

    जीप ग्रैंड चेरोकी SRT ट्रैकहॉक

    qqhdpqh8 the jeep grand cherokee srt trackhawk 625x300 26 November

    फोटो साभार: upload.wikimedia.org

     

    मजबूती और प्रदर्शन से भरपूर, जीप ग्रांड चेरोकी SRT ट्रैकहॉक धोनी के कार कलेक्शन की एक और जबरदस्त कार है. यह दमदार एसयूवी अपने सुपरचार्ज्ड 6.2-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है जो 707hp ताकत बनाता है. ट्रैकहॉक का आक्रामक डिज़ाइन, शानदार कैबिन और बेजोड़ ऑफ-रोड क्षमताएं दिखाती हैं कि धोनी न सिर्फ रफ्तार के शौकीन हैं, बल्कि उन्हें ऑफ-रोडिंग करनें में भी खासा मज़ा आता है. खबरों के मुताबिक वह भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत में जीप ग्रांड चेरोकी ट्रैकहॉक को खरीदा था.

     

    पोर्श 911

    de8egklo porsche 911 625x300 26 November

    फोटो साभार: upload.wikimedia.org

     

    पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के पास एक और शानदार कार, पोर्श 911 भी है. पोर्शे 911 महज 4.5 सेकंड के अंदर 1-100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है! क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? इस कार की टॉप स्पीड 306 किमी/घंटा है और शायद यही एक मुख्य कारण है कि एमएस धोनी ने इसे अपनी पसंदीदा कारों के बीच में शामिल किया है.

     

    1971 लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन

    image?url=https%3A%2F%2Fc

    पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो साल पहले 1971 लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन को खरीदा था, ऑनलाइन नीलामी में प्लेटफ़ॉर्म पर 19 कारें लिस्टेड थीं जिनमें रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक्स, शेवरले, लैंड रोवर्स, ऑस्टिन, मर्सिडीज और बहुत कुछ शामिल थे. धोनी की लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन एक काफी मुश्किल से मिलने वाला वाहन है. मॉडल पीले रंग रंग में बेहद आकर्षक नज़र आता है. यह 1971 और 1985 के बीच निर्मित 440,000 से अधिक उदाहरणों के साथ लैंड रोवर सीरीज रेंज में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक था. उस समय इंजन विकल्प 2.3-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लेकर 3.5-लीटर V8 तक थे. स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2-स्पीड मैनुअल मिलता है. धोनी ने जिसे खरीदा है उसमें कौन सा इंजन दिया गया है, यह स्पष्ट नहीं है.

     

    हमर H2

    F0a9zgTXoAAR0

    फोटो सूत्र

     

    धोनी के पास सबसे आकर्षक कारों में से एक है हमर एच2 जिसे उन्होंने निजी तौर पर आयात किया था. धोनी को अपने घर के आसपास H2 चलाना पसंद है और अक्सर उन्हें H2 से हवाई अड्डों पर आते देखा जाता है. प्रसिद्ध हमर H2 एक बड़े 6.2-लीटर V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 393 बीएचपी की ताकत बनाती है. सड़कों पर इसका दमदार लुक और डिजान लोगों का खूब ध्यान खींचता है.

     

    किआ ईवी6

    Kia EV 6 2022 06 22 T07 28 13 233 Z

    महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने गैराज में एक इलेक्ट्रिक का को भी जोड़ा है. एमएस धोनी की सबसे नई कार किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान को बीते साल प्रशंसक ने अपनी नई ईवी को रात में ड्राइव पर ले जाते हुए कैमरे में कैद किया था. उनके साथ दो अन्य भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव भी थे. किआ ईवी6 वर्तमान में भारत में दो वेरिएंट्स - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश की गई है, जिनकी कीमत ₹59.95 लाख और ₹64.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.

     

    टीवीएस रोनिन

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

    इसके अलावा एमएस धोमी के गैराज में कई पुरानी कारें और नई और क्लासिक मोटरसाइकिलों शामिल हैं, जिसमें लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7, निसान जोंगा और कस्टमाइज्ड यामाहा आरडी350 का नाम शामिल है हाल ही में धोनी को टीवीएस रोनिन की चाबी लेते हुए भी देखा गया था. 

    Calendar-icon

    Last Updated on July 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल