carandbike logo

टाटा अल्ट्रोज़ को मिला नया XE+ वेरिएंट, कीमतें Rs. 6.35 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Altroz Gets New XE Plus Variant Prices Start At ₹ 6 35 Lakh
नई टाटा अल्ट्रोज़ XE+ में 3.5-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ 4 स्पीकर, FM/AM ,ब्लूटूथ और एक यूएसबी फास्ट चार्जर आता है.अल्ट्रोज़ के नए मॉडल के जुड़ने के साथ ही, कार अब 7 कुल वेरिएंट में आएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 19, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक नया XE+ वेरिएंट बाज़ार में पेश दिया है जो सबसे सस्ते XE वेरिएंट के ऊपर आता है. XE+ पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹ 6.35 लाख और डीज़ल वेरिएंट की कीमत ₹ 7.55 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नया मॉडल कार के बेस मॉडल XE की तुलना में ₹ 50,000 महंगा है और इसके जुड़ने के साथ ही, अल्ट्रोज़ अब 7 वेरिएंट में पेश की जा रही है. पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्पों के अलावा कार डार्क और iTurbo मॉडल में भी आएगी.

    2ibt45roनया मॉडल कार के बेस मॉडल XE की तुलना में ₹ 50,000 महंगा है.

    टाटा अल्ट्रोज़ XE+ मॉडल काफी हद तक XE मॉडल के समान है, हालांकि, इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. इसमें 3.5-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ 4 स्पीकर, FM/AM , ब्लूटूथ और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी और एक यूएसबी फास्ट चार्जर शामिल है. नए वेरिएंट में रिमोट कीलेस एंट्री, मैनुअल एडजस्टर्स के साथ ऑटो-फोल्डिंग मिरर, मैनुअल एसी के बजाय इलेक्ट्रिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉलो मी होम एंड / फाइंड माई कार फंक्शन भी मिलता है. बाकी फीचर्स बेस XE मॉडल के समान ही हैं.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में पिछले साल के मुकाबले देखी 44% ज़्यादा बिक्री

    अल्ट्रोज़ XE+ वेरिएंट के इंजन विकल्पों की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिल जाते हैं. 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, जबकि 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन 89 बीएचपी और 200 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनों इंजन स्टैंडर्ड रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 19, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल