टाटा हेक्सा से जुड़ी हर बात जो आप जानना चाहेंगे, त्योहारों के वक्त होगी लॉन्च
टाटा हेक्सा का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा है। टाटा की ये नई क्रॉसओवर एसयूवी को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।
हाइलाइट्स
- टाटा हेक्सा में वही इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी सफारी में करती है
- इस नई एसयूवी को टाटा आरिया की तर्ज पर तैयार किया गया है
- टाटा हेक्सा की झलक 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी
टाटा हेक्सा का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा है। टाटा की ये नई क्रॉसओवर एसयूवी को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने हेक्सा एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 2015 जिनेवा मोटर शो में शोकस किया था। इसके बाद हमें इस कार के प्रोडक्शन मॉडल की झलक 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली।
हम आपको बताते हैं टाटा हेक्सा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे:
1. टाटा हेक्सा कंपनी की पहली क्रॉसओवर एसयूवी होगी जिसे लैंड रोवर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
2. टाटा हेक्सा को टाटा आरिया के अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि टाटा हेक्सा लॉन्च के बाद टाटा आरिया की जगह लेगी।
3. टाटा हेक्सा को स्पोर्ट्स एसयूवी की तरह लुक दिया गया है। गाड़ी में बोल्ड फ्रंट फेसिया, चौड़े ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक हेडलैंप, फ्लैट हुड और बड़े बंपर लगाए गए हैं।
4. टाटा हेक्सा की रियर प्रोफाइल को भी अलग लुक दिया गया है। गाड़ी में एलईडी टेल-लैंप, डुअल-टोन बंपर और स्प्वॉयलर लगाया गया है।
5. कार के इंटीरियर में लेदर लगा कैप्टन सीट और इंटिग्रेटेड आर्म-रेस्ट लगाया गया है।
6. कार की केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए टाटा हेक्सा में डुअल-टोन फिनिश, एलईडी एल्युमिनेशन और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
7. इसके अलावा गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, नेविगेशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
8. सेफ्टी के लिए भी टाटा हेक्सा में एबीएस, ईबीडी, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम), ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
9. टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर वैरीकॉर 400 (VARICOR 400) डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।
10. टाटा हेक्सा के 2.2-लीटर डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
11. गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगी।
टाटा हेक्सा के डायमेंशन
लंबाई: 4764mm
चौड़ाई: 1895mm
ऊंचाई: 1780mm
व्हीलबेस: 2850mm
लॉन्च की तारीख: त्योहारों के सीज़न में
मुख्य मुकाबला: महिंद्रा एक्सयूवी500
हम आपको बताते हैं टाटा हेक्सा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो आप जानना चाहेंगे:
1. टाटा हेक्सा कंपनी की पहली क्रॉसओवर एसयूवी होगी जिसे लैंड रोवर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
2. टाटा हेक्सा को टाटा आरिया के अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि टाटा हेक्सा लॉन्च के बाद टाटा आरिया की जगह लेगी।
3. टाटा हेक्सा को स्पोर्ट्स एसयूवी की तरह लुक दिया गया है। गाड़ी में बोल्ड फ्रंट फेसिया, चौड़े ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक हेडलैंप, फ्लैट हुड और बड़े बंपर लगाए गए हैं।
4. टाटा हेक्सा की रियर प्रोफाइल को भी अलग लुक दिया गया है। गाड़ी में एलईडी टेल-लैंप, डुअल-टोन बंपर और स्प्वॉयलर लगाया गया है।
5. कार के इंटीरियर में लेदर लगा कैप्टन सीट और इंटिग्रेटेड आर्म-रेस्ट लगाया गया है।
6. कार की केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए टाटा हेक्सा में डुअल-टोन फिनिश, एलईडी एल्युमिनेशन और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
7. इसके अलावा गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, नेविगेशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
8. सेफ्टी के लिए भी टाटा हेक्सा में एबीएस, ईबीडी, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम), ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
9. टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर वैरीकॉर 400 (VARICOR 400) डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।
10. टाटा हेक्सा के 2.2-लीटर डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
11. गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगी।
टाटा हेक्सा के डायमेंशन
लंबाई: 4764mm
चौड़ाई: 1895mm
ऊंचाई: 1780mm
व्हीलबेस: 2850mm
लॉन्च की तारीख: त्योहारों के सीज़न में
मुख्य मुकाबला: महिंद्रा एक्सयूवी500
Last Updated on September 22, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.