carandbike logo

टाटा मोटर्स ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय को टिगोर इलैक्ट्रिक कार सौंपना शुरु किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Delivers Tigor EVs To Ministry Of AYUSH
यह कंपनी के ईईएसएल के साथ किए गए इलैक्ट्रिक वाहनो के सप्लाय के समझौते का एक हिस्सा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 26, 2020

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने दिल्ली में कुछ टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत सरकार के आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय को सौंपा है. यह कंपनी के ईईएसएल के साथ किए गए इलैक्ट्रिक वाहनो के सप्लाय के समझौते का एक हिस्सा है. टिगोर ईवी का पहला बैच (आयुष) मंत्रालय के संयुक्त सचिव पी.एन. रंजीत कुमार को सौंपा गया जहां ईईएसएल में जनरल मेनेजर राज कुमार लूथरा भी मौजूद थे. EESL पहले भी सरकारी कामकाज के लिए टाटा मोटर्स से टिगोर इलेक्ट्रिक का एक बड़ा बेड़ा ले चुकी है.

    mckqnq3s

    टिगोर इलेक्ट्रिक फुल चार्ज पर 213 किमी तक चल जाती है.

    टाटा मोटर्स फिल्हाल बाज़ार में दो इलेक्ट्रिक कारें बेचती है. टिगोर इलेक्ट्रिक के दो अवतार हैं, एक की रेंज 140 किमी है और दूसरी फुल चार्ज पर 213 किमी चलती है. कार फिल्हाल सिर्फ बेड़े के लिए ही बेची जा रही है. निजी इस्तोमाल के लिए ग्राहक नेक्सॉन ईवी का चयन कर सकते हैं जिसकी कुल रेंज 312 किमी है. कंपनी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में उसकी इलेक्ट्रिक सैगमेंट में 62% की हिस्सेदारी रही है. 213 किमी की रेन्ज वाली टिगोर की इलैक्ट्रिक मोटर 21.5kWh बैटरी से लैस है जहां कुल 40 bhp पावर और 1.5 Nm पीक टॉर्क मिल जाती है. दिखने में टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक टिगोर के बाकी मॉडलों जैसी ही हैं.

    यह भी पढ़ें: सरकार ने निजी निवेश के साथ इलैक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया

    cru4abm8

    निजी इस्तोमाल के लिए ग्राहक नेक्सॉन ईवी का चयन भी कर सकते हैं

    टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकम्प, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा सहित अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है एक ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाना जिसका नाम  "Tata uniEVerse” है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल