carandbike logo

टाटा की नई इलैक्ट्रिक सिडान ईविज़न कॉन्सेप्ट की वो सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Evision Electric Sedan Concept All You Need To Know
2018 जेनेवा मोटर शो में कंपनी ने शानदार इलैक्ट्रिक सिडान ईविज़न कॉन्सेप्ट शोकेस की है. टैप कर जानें कितनी हाईटेक और एडवांस है टाटा कॉन्सेप्ट सिडान?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2018

हाइलाइट्स

  • इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 पर बनाई गई ईविज़न कॉन्सेप्ट टाटा की तीसरी कार है
  • टाटा की नई ईविज़न कॉन्सेप्ट ओमेगा आर्किटैक्चर के आधार पर बनाई गई है
  • टाटा ने 2018 ने जेनेवा मोटर शो में ईविज़न पेश करके 20 साल पूरे किए हैं
टाटा मोटर्स ने जेनेवा मोटर शो में हिस्सा लेने के 20 साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी ने इस ऑटो शो में हमेशा ही अपने शानदार कॉन्सेप्ट वाहनों को पेश और लॉन्च किया है. 2018 जेनेवा मोटर शो में कंपनी ने अपनी शानदार लुक वाली इलैक्ट्रिक सिडान ईविज़न कॉन्सेप्ट शोकेस की है. यह कार टाटा की तीसरी इलैक्ट्रिक उत्पाद है जो एच5एक्स और 45एक्स कॉन्सेप्ट कारों के बाद आता है. इन तीनों कॉन्सेप्ट कारों को कंपनी ने नई 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया है और ईविज़न इलैक्ट्रिक सिडान के साथ ही टाटा मोटर्स ने इलैक्ट्रिक वाहनों की राह पर अपनी हैचबैक, एसयूवी और सिडान तीनों तरह की कॉन्सेप्ट कारें पेश की हैं. कंपनी ने इन कारों को फ्यूचर कनेक्टेड बनाया है और हम आपको इस कार के बारे में वो सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं.
 
tata motors evision electric sedan concept
इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 पर बनाई गई ईविज़न कॉन्सेप्ट टाटा की तीसरी कार है
 
1. नई इलैक्ट्रिक सिडान कॉन्सेप्ट को नए ओमेगा आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो ज़्यादा मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लैक्सिबल आर्किटैक्चर है जिससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होती है.
 
2. पूरी कार पर 3 डायमेंशन ह्यूमनिटी लाइन दी गई है जो ब्रश्ड एल्यूमीनियम वर्क से लैस है.
 
3. इस कार को नीचा लुक देने के लिए ईविज़न कॉन्सेप्ट के ए से लेकर सी पिलर तक डायमंड शेप के डीएलओ दिए गए हैं.
 
4. नई कॉन्सेप्ट कार में स्लिंगशॉट की तर्ज़ पर ही पिछले हिस्से में एनिमेटेड टेल लाइट्स दी गई हैं जो टाटा के लोगो से शुरू होकर बाकी बॉडी पर दिखाई देती हैं.
 
tata motors evision electric sedan concept
टाटा ने 2018 ने जेनेवा मोटर शो में ईविज़न पेश करके 20 साल पूरे किए हैं
 
5. डायमेंशन की बात करें तो टाटा ईविज़न इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट जगुआर एक्सई और मर्सीज़-बैंज़ सी-क्लास के आकार वाली ही होगी.
 
6. कार के इंस्ट्रुमेंट पैनल में दो डिजिटल इंटरफेस छिपे हुए हैं जो सिर्फ तब बाहर होते हैं जब यूज़र इसे इस्तेमाल कर रहा हो.
 
7. टाटा की नई कॉन्सेप्ट सिडान कई सारी कनेक्टेड तकनीकों से लैस होगी जिसमें क्लाउड कम्प्यूटिंग, जिओ-स्पेटियल मैपिंग और बढ़ा हुआ ह्यूमन-मशीन इंटरफेस दिया गया है.

ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की ज़ेस्ट प्रिमियो, शुरुआती कीमत ₹ 7.53 लाख
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल