carandbike logo

टाटा मोटर्स ने किया सभी मॉडल की कीमतों में 12,000 रुपये तक का इज़ाफा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Increases Prices Across Complete Range Up To ₹ 12,000 Hindi
टाटा मोटर्स ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 12,000 रुपये तक के इज़ाफे का ऐलान किया है। ये बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 21, 2016

हाइलाइट्स

  • बढ़ी कीमतों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है
  • बढ़ती लागत की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है
  • टाटा टियागो की कीमत अब 3.72 लाख रुपये से शुरू हो रही है
टाटा मोटर्स ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 12,000 रुपये तक के इज़ाफे का ऐलान किया है। ये बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक लागत बढ़ने की वजह से ये फैसला लिया गया है।

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट) मयंक परीक ने कहा, 'हमने सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ज़िंक, स्टील और अन्य मैटेरियल की कीमतों में आए इज़ाफे की वजह से हमें ये निर्णय लेना पड़ा।'

इस इज़ाफे का असर टाटा नैनो से लेकर टाटा आरिया तक पर पड़ा है। इस इज़ाफे में टाटा टियागो भी शामिल है। फिलहाल, टाटा टियागो को काफी पसंद किया जा रहा है और इस कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब टाटा टियागो की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले अगस्त महीने में टाटा टियागो की कीमत में 6,000 रुपये का इज़ाफा किया गया था। इज़ाफे के बाद अब टाटा टियागो पेट्रोल की कीमत 3.72 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 4.42 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है। फिलहाल, इस कार के लिए ग्राहकों को 2 महीने तक इंतज़ार करना पड़ रहा है।

टाटा मोटर्स के अलावा बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने सभी कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 1 फीसदी का इज़ाफा किया था। वहीं, अगस्त महीने में ह्युंडई और मारुति सुजुकी ने भी करीब 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल