carandbike logo

टाटा मोटर्स ने ग्रेटर मुंबई नगर निगम को नेक्सॉन ईवी सौंपी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Presents Nexon EV To Municipal Corporation Of Greater Mumbai
नेक्सॉन ईवी को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा एमसीजीएम को सौंपा गया. यह काम इकबाल सिंह चहल, आयुक्त, एमसीजीएम और संजय बंसोडे, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में किया गया.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी को ग्रेटर मुंबई नगर निगम या एमसीजीएम को कंपनी के ईईएसएल के साथ किए गए टेंडर समझौते के हिस्से के रूप में सौंपा है. नेक्सॉन ईवी को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा एमसीजीएम को सौंपा गया. यह काम इकबाल सिंह चहल, आयुक्त, एमसीजीएम और संजय बंसोडे, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में किया गया. महाराष्ट्र ईवी नीति की शुरुआत के साथ, राज्य एक हरित क्रांति शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह कदम स्पष्ट रूप से उस एजेंडे को आगे बढ़ाता है.

    ffgmkd6o

    नेक्सॉन ईवी को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने एमसीजीएम को सौंपा.

    टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है. कार निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक यात्री कारों की सप्लाय कई सरकारी संगठनों और संस्थानों को EESL टेंडर के हिस्से के रूप में कर रही है. कंपनी ने 2017 में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाय का ठेका लिया था. इससे पहले जुलाई 2021 में, टाटा ने कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को इलेक्ट्रिक Xpres-T कारों की 14 यूनिट्स सौंपी थी.

    कंपनी टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा सहित अन्य टाटा समूह की कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में योगदान दिया जा सके. कंपनी इसे "टाटा यूनीवर्स" कहती है."

    यह भी पढ़ें: टाटा नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है और भी दमदार, लीक हुई जानकारी

    ​​टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों में से एक है, और इसकी वर्तमान में अपने सेगमेंट में लगभग 70 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है. एक बार चार्ज करने पर कार 312 किमी की रंज देती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल