carandbike logo

टाटा टियागो कंपनी की डीलरशिप पर पहुंची, अप्रैल में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tiago Arrives at Dealerships Ahead of Launch in April
टाटा मोटर्स की नई हैचबैक टियागो लॉन्च के लिए तैयार है। टाटा टियागो अप्रैल में लॉन्च होगी। इस बीच टाटा टियागो दिल्ली में कंपनी की एक डीलरशिप पर नज़र आई।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2016

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स की नई हैचबैक टियागो लॉन्च के लिए तैयार है। टाटा टियागो अप्रैल में लॉन्च होगी। इस बीच टाटा टियागो दिल्ली में कंपनी की एक डीलरशिप पर नज़र आई। ये साफ है कि टाटा टियागो कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है और आधिकारिक लॉन्च के बाद इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

    कंपनी ने टाटा टियागो की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार को 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। टाटा टियागो की पहली झलक दिसंबर 2015 में देखने को मिली थी। इसके बाद इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकेस किया गया था।
     
    tata tiago 827x510


    टाटा टियागो को कंपनी के HorizoNXT स्ट्रैटेजी पर तैयार किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है। कार का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस कार में मल्टी-ड्राइव मोड का भी ऑप्शन होगा।
     
    tata tiago 827x510

    टाटा टियागो में ब्लूटूथ के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी, मैपमायइंडिया ऐप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीए (ORVMs) और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    टाटा की इस नई हैचबैक का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंडई आई10 से होगा। कार की अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

    डिस्कलोज़र: NDTV carandbike.com टाटा मोटर्स लिमिटेड का पार्टनर हैं.
    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल