carandbike logo

टेस्ला बना सकती है बेंगलुरु में आरएंडडी सेंटर, कर्नाटक सरकार से बातचीत शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tesla In Talks With The Karnataka Government To Create R&D Centre In Bengaluru
कंपनी के संस्थापक एलोन मस्क ने भारत में R & D सेंटर बनाने में रुचि दिखाई है, भले ही वह देश में नीतियों के आलोचक रहे हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 22, 2020

हाइलाइट्स

    2015 में पहली बार टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी. पांच साल हो गए हैं और कंपनी के चाहने वाले अभी तक उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान मोटर वाहन कंपनी आखिरकार भारत में किसी तरह का कामकाज शुरु कर सकती है. अंग्रेज़ी अख़बार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कर्नाटक के उद्योग विभाग के साथ बेंगलुरु में एक आरएंडडी स्थापित करने के लिए चर्चा में है जो शहर के तकनीकी तंत्र का लाभ उठाएगा.

    ubephfos

    2015 में पहली बार एलोन मस्क ने कहा कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी.

    रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "पहला प्रस्ताव आर एंड डी सेंटर के लिए है और हमारे पास जानकारी है कि पहले से ही कम से कम दो दौर की चर्चाएं हो चुकी हैं." बेंगलुरू कुछ बड़ी टेक कंपनियों का ठिकाना है. Apple के पास बेंगलुरू में स्थित एक ऐप एक्सेलेटर है जो डेवलपर्स को अपने प्लेटफार्मों के लिए विकसित करने वाले सर्विस देता है. Microsoft का शहर में अपना R & D केंद्र है और Google की भी शहर में बहुत बड़ी उपस्थिति है. अमेज़ॉन का भारत मुख्यालय बेंगलुरु में है, जबकि हुआवई, आईबीएम और सैमसंग की आरएंडडी सुविधाएं भी यहीं स्थित हैं.

    सह भी पढें: ग्राहक ने होंडा जनरेटर से चार्ज की टेस्ला इलैक्ट्रिक कार, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित

    7oq5nipo

    टेस्ला का आरएंडडी सेंटर बेंगलुरु के तकनीकी तंत्र का लाभ भी उठाएगा.

    एलोन मस्क ने भारत में आर एंड डी सुविधा बनाने में रुचि दिखाई है, भले ही वह देश में कई नीतियों के आलोचक रहे हैं. इसी साल में, टेस्ला टोयोटा को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटोमोटिव निर्माता बन गई थी. विडंबना यह है कि यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब टोयोटा ने कहा है कि यह भारत में निवेश पर दोवारा सोचेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल