ये हैं साल 2015-16 के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर
एक ओर जहां ऑटोमोबिल इंडस्ट्री उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही वहीं, टू-व्हीलर इंडस्ट्री में बीते दिनों अच्छा कारोबार किया है। बीते दिनों टू-व्हीलर इंडस्ट्री को बाज़ार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
हाइलाइट्स
एक ओर जहां ऑटोमोबिल इंडस्ट्री उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही वहीं, टू-व्हीलर इंडस्ट्री में बीते दिनों अच्छा कारोबार किया है। बीते दिनों टू-व्हीलर इंडस्ट्री को बाज़ार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमेशा की तरह हीरो स्पलेंडर, होंडा एक्टिवा और हीरो एचएफ डीलक्स ने वित्तीय वर्ष 2015 में अच्छा कारोबार किया है।
हीरो स्पलेंडर का नाम लंबे वक्त से विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में शुमार है। इस साल भी इस बाइक ने अपने इस शानदार परफॉरमेंस को बरकरार रखा है। वहीं, होंडा एक्टिवा ने भी हीरो स्पलेंडर को कड़ी टक्कर दी है। हीरो स्पलेंडर और होंडा एक्टिवा की सेल पर नज़र डालें तो इन दोनों में करीब 20,000 यूनिट का फर्क है। साल 2014-15 में हीरो स्पलेंडर के 2,517,189 यूनिट बिके वहीं साल 2015-16 में इस बाइक के 2,486,065 यूनिट बिके। इस आंकड़े के मुताबिक हीरो स्पलेंडर की बिक्री में करीब 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
2014-15 में हीरो पैशन देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इसके बाद हीरो एचएफ डीलक्स का नंबर है जो चौथे पायदान पर थी। लेकिन, 2015-16 के आंकडों पर नज़र डालें तो हीरो एचएफ डीलक्स ने हीरो पैशन को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर आ गई है वहीं हीरो पैशन चौथे पायदान पर खिसक गई है। वहीं, पांचवे पायदान पर होंडा सीबी शाइन और छठे पायदान पर टीवीएस एक्स एल सुपर अपनी जगह बनाए हुए है।
इस लिस्ट में इस बार बजाज सीटी और टीवीएस जुपिटर ने भी एंट्री मारी है। इन दोनों ने होंडा की ड्रीम रेंज बाइक और बजाज डिस्कवर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा उछाल हीरो ग्लैमर ने मारा है। इस बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 2015-16 में 23 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
कुल मिलाकर, टॉप 10 की इस लिस्ट में हीरो के चार मॉडल ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, होंडा, बजाज और टीवीएस की दो दो बाइक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।
(सोर्स: ईटी ऑटो)
हीरो स्पलेंडर का नाम लंबे वक्त से विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में शुमार है। इस साल भी इस बाइक ने अपने इस शानदार परफॉरमेंस को बरकरार रखा है। वहीं, होंडा एक्टिवा ने भी हीरो स्पलेंडर को कड़ी टक्कर दी है। हीरो स्पलेंडर और होंडा एक्टिवा की सेल पर नज़र डालें तो इन दोनों में करीब 20,000 यूनिट का फर्क है। साल 2014-15 में हीरो स्पलेंडर के 2,517,189 यूनिट बिके वहीं साल 2015-16 में इस बाइक के 2,486,065 यूनिट बिके। इस आंकड़े के मुताबिक हीरो स्पलेंडर की बिक्री में करीब 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
दूसरी तरफ, साल 2014-15 में होंडा एक्टिवा के 2,178,224 यूनिट बिके वहीं, साल 2015-16 में इसके 2,466,350 यूनिट बिके। इस आंकड़े के मुताबिक होंडा एक्टिवा की बिक्री में पिछले 12 महीने में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इससे साफ पता चलता है कि बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा, हीरो स्पलेंडर पर थोड़ी भारी ज़रूर पड़ी है।
2014-15 में हीरो पैशन देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इसके बाद हीरो एचएफ डीलक्स का नंबर है जो चौथे पायदान पर थी। लेकिन, 2015-16 के आंकडों पर नज़र डालें तो हीरो एचएफ डीलक्स ने हीरो पैशन को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर आ गई है वहीं हीरो पैशन चौथे पायदान पर खिसक गई है। वहीं, पांचवे पायदान पर होंडा सीबी शाइन और छठे पायदान पर टीवीएस एक्स एल सुपर अपनी जगह बनाए हुए है।
कुल मिलाकर, टॉप 10 की इस लिस्ट में हीरो के चार मॉडल ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, होंडा, बजाज और टीवीएस की दो दो बाइक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।
(सोर्स: ईटी ऑटो)
Last Updated on April 29, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.