carandbike logo

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 22 जुलाई से प्रभावित रहेगा यातायात, जानें कौन से मार्ग रहेंगे बधित

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Traffic Restrictions Announced On Delhi Meerut Expressway From July 15
आगामी कांवड़ यात्रा के लिए हाल ही में यातायात में संबंधी समस्या पर गाज़ियाबाद-मेरठ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 10, 2024

हाइलाइट्स

  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 22 जुलाई से भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
  • आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर लिया यातायात अलर्ट जारी किया गया
  • भक्तों की भीड़ को बेहतर ढंग से संभालने के लिए पुलिस करेगी पुख्ता इंतज़ाम

आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली को हरिद्वार से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात 22 जुलाई से 4 अगस्त तक चरणों में बधित रहेगा. गाजियाबाद प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वार्षिक कांवर यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है और उत्तराखंड के हरिद्वार से लौटते समय हजारों कांवरियों के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सहित चार प्रमुख सड़कों की पहचान की गई है.

 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन किया

 

हाल ही में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. आगामी कांवड़ यात्रा के लिए यातायात प्रबंधन योजना को अंतिम रूप देने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के 14 जिलों के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

 

22 जुलाई से एनएच 58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लग जाएगा. 25 जुलाई से केवल हल्के से मध्यम वजन वाले वाहनों को दिल्ली से हरिद्वार तक NH 58 पर जाने की छूट होगी स्थानीय पुलिस को इस अवधि के दौरान सभी के लिए सुचारू परिवहन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएँ और रणनीति तैयार करने का काम सौंपा गया है. 

 

भक्तों की भीड़ को बेहतर ढंग से संभालने के लिए, सभी 14 क्षेत्रों के अधिकारी वास्तविक समय संचार और तालमेल के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए हैं. पवित्र यात्रा के दौरान भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ावा मिल रहा है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल