ट्रायंफ थ्रक्सटन आर भारत में लॉन्च को तैयार, 3 जून को देगी दस्तक
ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ अपनी नई बाइक थ्रक्सटन आर को भारत में लॉन्च करने को तैयार है। ट्रायंफ थ्रक्सटन आर को 3 जून को लॉन्च किया जाएगा।
हाइलाइट्स
ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायंफ अपनी नई बाइक थ्रक्सटन आर को भारत में लॉन्च करने को तैयार है। ट्रायंफ थ्रक्सटन आर को 3 जून को लॉन्च किया जाएगा। ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन और टी120 को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है। इन तीनों मोटरसाइकिल को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
ट्रायंफ थ्रक्सटन आर के लॉन्च होते ही भारत में कंपनी की बॉनविल रेंज की तीनों बाइक उपलब्ध हो जाएगी। ट्रायंफ थ्रक्सटन आर में 1200 सीसी, पैरालेल ट्विन इंजन लगा है जो 96 बीएचपी का पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में हल्का इंजन और क्रैंक लगाया गया है जिसकी वजह से ये अच्छा माइलेज देती है और इसकी राइड क्वालिटी भी बेहतरीन है।
ट्रायंफ थ्रक्सटन आर में ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक अपफ्रंट, मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एडजस्टेबल फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में कुछ ऑप्शनल फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसमें कॉकपिट फेयरिंग, सिंगल बुलेट सीट, और टैंक पर लेदर स्ट्रैप शामिल हैं। ये बाइक तीन रंगों- डायब्लो रेड, सिल्वर आइस और मैटे ब्लैक में उपलब्ध होगी। बाइक की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
ट्रायंफ थ्रक्सटन आर के लॉन्च होते ही भारत में कंपनी की बॉनविल रेंज की तीनों बाइक उपलब्ध हो जाएगी। ट्रायंफ थ्रक्सटन आर में 1200 सीसी, पैरालेल ट्विन इंजन लगा है जो 96 बीएचपी का पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में हल्का इंजन और क्रैंक लगाया गया है जिसकी वजह से ये अच्छा माइलेज देती है और इसकी राइड क्वालिटी भी बेहतरीन है।
ट्रायंफ थ्रक्सटन आर में ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक अपफ्रंट, मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एडजस्टेबल फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में कुछ ऑप्शनल फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसमें कॉकपिट फेयरिंग, सिंगल बुलेट सीट, और टैंक पर लेदर स्ट्रैप शामिल हैं। ये बाइक तीन रंगों- डायब्लो रेड, सिल्वर आइस और मैटे ब्लैक में उपलब्ध होगी। बाइक की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
Last Updated on May 27, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.