लॉगिन

ट्रायंफ बॉनविल टी100 भारत में लॉन्च, कीमत 7.78 लाख रुपये

ट्रायंफ ने बॉनविल रेंज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारत में नई बॉनविल टी100 को लॉन्च किया। ट्रायंफ बानविल टी100 की कीमत 7.78 लाख रुपये रखी गई है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 18, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई बॉनविल टी100 में स्ट्रीट ट्विन का इंजन लगाया गया है
  • बाइक का इंजन 54 बीएचपी का पावर और 80Nm का टॉर्क देता है
  • बाइक के साथ कस्टमाइजेशन की सुविधा भी उपलब्ध है
ट्रायंफ ने बॉनविल रेंज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारत में नई बॉनविल टी100 को लॉन्च किया। ट्रायंफ बानविल टी100 की कीमत 7.78 लाख रुपये रखी गई है। नई बॉनविल टी100 को ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन की तर्ज पर तैयार किया गया है और ये मौजूदा टी100 को रिप्लेस करेगी।
 
2016 triumph bonneville t100 827x510

नई बॉनविल टी100 को INTERMOT मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था। इसमें नया इंजन लगाया गया है और ये बाइक इलेक्ट्रिक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, टॉर्क असिस्ट क्लच और स्टैंडर्ड एबीएस से लैस है।

बाइक में 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 54 बीएचपी का पावर और 80Nm का टॉर्क देगा। बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और क्लासिक स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी इस बाइक के साथ 150 कस्टमाइजेशन एक्सेसरीज भी मुहैया करा रही है। इन एक्सेसरीज में लेदर सीट, क्रोम क्लच, कॉम्पैक्ट एलईडी इंडिकेटर्स शामिल हैं।
 
2016 triumph bonneville t100 827x510

पिछले वित्तीय वर्ष में ट्रायंफ इंडिया ने 3,000 बाइक की बिक्री की थी और सुपरबाइक की बिक्री के मामले में हार्ले-डेविडसन के बाद दूसरे पायदान पर थी। कंपनी को उम्मीद है कि ट्रायंफ बॉनविल टी100 की मदद से बिक्री में 25 फीसदी का उछाल आएगा।
Calendar-icon

Last Updated on October 18, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

ट्रायंफ बॉनवील टी 100 पर अधिक शोध

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें