carandbike logo

TVS अपाचे RTR 160 ABS भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 85,479

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Apache RTR 160 Abs Goes On Sale Priced At Rs 85479
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपाचे RTR 160 को सिंगल-चैनल ABS के साथ अपडेट करके लॉन्च कर दिया है. जानें क्या है डुअल-डिस्क ABS वेरिएंट की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2019

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपाचे RTR 160 को सिंगल-चैनल ABS के साथ अपडेट करके लॉन्च कर दिया है. नए सुरक्षा नियमों को लागू करने की तारीख 1 अप्रैल 2019 है, ऐसे में कंपनियों को अपनी बाइक 31 मार्च की डेडलाइन से पहले अपडेट करना भी अनिवार्य हो गया है. TVS अपाचे RTR 160 पुरानी जनरेशन की बाइक है जिसे नई जनरेशन वाली अपाचे RTR 160 4वी के साथ में बेचा जा रहा है. TVS ने अपाचे RTR 160 की चेन्नई में एक्सशोरूम कीमत 85,479 रुपए रखी है जो बाइक के बिना ABS वाले मॉडल से लगभग 6,000 ज़्यादा है. बाइक सिंगल-डिस्क और डुअल-डिस्क दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है और डुअल-डिस्क ABS वर्ज़न की चेन्नई एक्सशोरूम कीमत 88,114 रुपए रखी गई है.

    tvs apache rtr 160 650 400

    TVS अपाचे RTR 160 में ABS दिए जाने के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया है

    TVS मोटर कंपनी ने एक दशक से भी पहले इस बाइक को पहली बार लॉन्च किया था और अब यह कंपनी की सबसे लंबे समय तक बेची जाने वाली बाइक्स में एक बन गई है. इस बाइक को पुराने स्टाइल और डिज़ाइन के साथ समय-समय पर नए फीचर्स और तकनीकी सुधारों के साथ लॉन्च किया जाता रहा है. TVS अपाचे RTR 160 और यहां तक कि अपाचे RTR 180 कुछ पहली मास मार्केट बाइक्स में शामिल हो गई हैं जिन्हें ABS के साथ पेश किया गया है और यह कंपनी की काफी पसंद की जाने वाली बाइक्स भी बनी हुई हैं. कंपनी ने जहां इस बाइक को ABS से लैस कर दिया है, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि TVS अपाचे RTR 160 एक और साल तक बेची जाएगी.

    ये भी पढ़ें : KTM 250 ड्यूक एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.94 लाख

    TVS अपाचे RTR 160 में ABS दिए जाने के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया है और कंपनी इस बाइक में पहले से बेचा जा रहा 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है. यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp पावर और 6000 rpm पर 13 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक्स दिए हैं, वहीं बाइक के अगले व्हील में 270mm का डिस्क और पिछले पहिए में 200mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है. बाइक में पिछला डिस्क ब्रेक विकल्प के तौर पर उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल