टीवीएस स्टार सिटी प्लस और स्पोर्ट नए कलर वेरिएंट में लॉन्च
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक स्टार सिटी प्लस और स्पोर्ट को दो नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
हाइलाइट्स
- दोनों बाइक की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस अब 11 रंगों में उपलब्ध है
- टीवीएस स्पोर्ट अब 9 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक स्टार सिटी प्लस और स्पोर्ट को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस के नए स्पॉटलाइट व्हाइट और टीवीएस स्पोर्ट के ब्लैक सिल्वर वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 44,300 रुपये और 36,800 रुपये रखी गई है। इन नए कलर वेरिएंट के आने के बाद टीवीएस स्टार सिटी प्लस अब 11 कलर वेरिएंट और टीवीएस स्पोर्ट 9 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, मोटरसाइकिल) अरुण सिद्धार्थ ने कहा, 'हम टीवीएस स्टार सिटी प्लस और टीवीएस स्पोर्ट के दो नए कलर वेरिएंट को लॉन्च करके काफी खुश हैं। ये दोनों नए रंगों को त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया गया है। हमें विश्वास है कि ये हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा और इस त्योहारों के मौके पर इन दोनों बाइक्स की अच्छी बिक्री होगी।'
टीवीएस स्टार सिटी प्लस को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस 110 सीसी की बाइक की माइलेज 86 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल फ्यूल गॉज, एलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरी तरफ टीवीएस स्पोर्ट की बात करें तो इस बाइक में 99.7 सीसी का इंजन लगा है जो 7.7 बीएचपी का पावर और 7.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग, मोटरसाइकिल) अरुण सिद्धार्थ ने कहा, 'हम टीवीएस स्टार सिटी प्लस और टीवीएस स्पोर्ट के दो नए कलर वेरिएंट को लॉन्च करके काफी खुश हैं। ये दोनों नए रंगों को त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया गया है। हमें विश्वास है कि ये हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा और इस त्योहारों के मौके पर इन दोनों बाइक्स की अच्छी बिक्री होगी।'
टीवीएस स्टार सिटी प्लस को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस 110 सीसी की बाइक की माइलेज 86 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल फ्यूल गॉज, एलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरी तरफ टीवीएस स्पोर्ट की बात करें तो इस बाइक में 99.7 सीसी का इंजन लगा है जो 7.7 बीएचपी का पावर और 7.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Last Updated on September 20, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.