carandbike logo

टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 50,000 यूनिट के पार हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Motor Co Crosses 50,000 Unit Sales Milestone For iQube Electric Scooter
स्कूटर को अब 3 वेरिएंट्स - iQube, iQube S, और iQube ST में पेश किया जाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 22, 2023

हाइलाइट्स

    डिलीवरी शुरू होने के 9 महीनों के भीतर, टीवीएस ने भारत में 50,000 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का आंक़ड़ा पार कर लिया है. यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाले पहले ब़डे दोपहिया निर्माताओं में से एक थी.

    TVS

    स्कूटर का सबसे महंगा ST वेरिएट प्रति चार्ज 140 किमी की रेंज का दावा करता है.  

    लॉन्च के बाद से, कंपनी ने iQube के दो नए वेरिएट भी पेश किए. स्कूटर को अब 3 वेरिएंट्स - iQube, iQube S, और iQube ST में पेश किया जाता है. कंपनी ने पहले ST वेरिएंट के लिए बुकिंग खोली, जो 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और प्रति चार्ज 140 किमी की रेंज का दावा करता है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस ने एक दिन में 200 से अधिक iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलेवरी किये

    टीवीएस iQube और TVS iQube S वैरिएंट्स 3.4 kWh की बैटरी के साथ आते हैं, और प्रति चार्ज 100 किमी की रेंज का दावा करते हैं. इसमें 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई नियंत्रण और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल