carandbike logo

टीवीएस मोटर ने अपाचे RTR 160 4V के दामों में किया इजाफा, जानें नई कीमत

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Motor Revises Prices For The Apache RTR 160 4V
टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 160 4वी सीरीज की कीमतों में ₹700 से ₹3000 तक की बढ़ोतरी की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 11, 2023

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 4V की पूरी रेंज की कीमतों में बदलाव किया है. मानक ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब ₹1,23,770 है, जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत ₹1,27,270 है. इसके अलावा, ब्लूटूथ डिस्क वैरिएंट की कीमत अब ₹1,30,570 है, स्पेशल वैरिएंट की कीमत ₹1,32,070 है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

    Apache RTR 160 4 V 2

    बदली हुई कीमतों के अलावा, RTR 160 4V में कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया गया है, जो अभी भी 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, चार-वाल्व मोटर द्वारा संचालित है जो 17.40bhp और 14.73Nm का टॉर्क पैदा करती है. इस मोटर को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री अप्रैल 2023: टीवीएस ने 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

     

    आरटीआर 160 4V में फीचर्स की एक पूरी लिस्ट भी है, जैसे 3 सवारी मोड; स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन. इसके अलावा, इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है. RTR 160 4V का मुकाबला बजाज पल्सर N160, यामाहा FZ-S, होंडा हॉर्नेट 160R, सुजुकी जिक्सर और हीरो एक्सट्रीम 160R से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 11, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल