carandbike logo

टीवीएस ने 2022 के मध्य तक नए वाहन लॉन्च करने के लिए Rs. 700 करोड़ का निवेश तय किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Plans Rs 700 Crore Investment To Launch New Products By Mid-2022
इलेक्ट्रिक वाहन सहित नए उत्पादों में तेजी लाने के लिए तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने रुपये 700 करोड़ का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 9, 2022

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने हाल ही में कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में  रुपये 700 करोड़ का पूंजीगत व्यय किया है. निवेश का उपयोग नए उत्पादों के लॉन्च में तेजी लाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसमें ईवीएस सहित भविष्य के मोबिलिटी क्षेत्रों में निवेश भी शामिल होगा. पहले नए उत्पादों के वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अंत तक पेश किए जाने की उम्मीद है, और नए ईवी भी लॉन्च के लिए तैयार किए जा रहे हैं, हालांकि ईवी के लॉन्च की समयसीमा का खुलासा नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस मोटर कंपनी के नए एमडी बने सुदर्शन वेणु

    1207mrcgकंपनी का कहना है कि उसकी 125 सीसी मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर की मजबूत मांग है

    कंपनी को अपने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 12,000 इकाइयों की बुकिंग प्राप्त हुई है, जो वर्तमान में कंपनी का एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद है. आईक्यूब को 33 शहरों में बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है. कंपनी वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अंत तक अपनी ईवी क्षमता को 10,000 यूनिट प्रति माह तक बढ़ा रही है और पूरे वित्तीय वर्ष में इसे और बढ़ाएगी. टीवीएस मोटर कंपनी ने चार्जिंग नेटवर्क और अन्य EV इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जियो-बीपी, टाटा पॉवर और CESL के साथ भी गठजोड़ किया है.

    k1elaikg
    कंपनी का कहना है कि टीवीएस जुपिटर 125 को भी मजबूत उपभोक्ता मांग मिल रही है

    वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी की कुल दोपहिया और तिपहिया बिक्री 33.10 लाख इकाई दर्ज की गई. वित्तीय वर्ष के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री मार्च 2021 को समाप्त वर्ष में 13.41 लाख इकाइयों की तुलना में 29% बढ़कर 17.32 लाख इकाई हो गई. मार्च 2022 को समाप्त वर्ष में स्कूटर की बिक्री 9.23 लाख इकाई दर्ज की गई, जबकि मार्च 2021 को समाप्त वर्ष में 9.61 लाख इकाई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की कुल बिक्री मार्च 2021 को समाप्त वर्ष में 8.79 लाख इकाइयों से बढ़कर मार्च 2022 को समाप्त वर्ष में 12.53 लाख इकाई हो गई.

    सूत्र: ETauto
     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 9, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल