carandbike logo

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Scooty Zest 110 Himalayan Highs Special Edition Launched
टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,113 रुपये रखी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2016

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,113 रुपये रखी गई है। ये स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 600 रुपये महंगी है।

    लिमिटेड एडिशन टीवीएस स्कूटी जेस्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किेए गए हैं। साथ ही स्कूटी को नए कलर, डुअल-टोन सीट, इंटीरियर पैनल और स्पेशल एडिशन एंबलेम के साथ उतारा गया है।

    इसके अलावा टीवीएस स्कूटी जेस्ट ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। समुद्र तल से 18,380 फीट ऊपर स्थित खारडुंग ला तक पहुंचने के लिए स्कूटी जेस्ट का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है। इस स्कूटी को एक्सक्लूसिव हिमालयन हाई ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा नया टेपसेट, बॉडी कलर मिरर और बॉडी कलर कवर स्विच पैनल भी लगाया गया है।

    इस स्पेशल एडिशन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा, 'ये स्कूटी काफी मशहूर हो चुकी है। ये पहली 110 सीसी स्कूटी है जो हिमालय की इतनी ऊंचाई पर पहुंची है जिसे 21 साल की महिला अनम हाशिम चला रही थीं। इस स्कूटर ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है जिससे हम काफी खुश हैं। इसी खुशी को ज़ाहिक करने के लिए हमने इस स्पेशन एडिशन स्कूटी को लॉन्च किया है।'
    Calendar-icon

    Last Updated on May 13, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल