रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार हो रहा सुधार, कंपनी ने साझा की दिसंबर की बिक्री रिपोर्ट
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2021 के लिए साल-दर-साल अपने वाहनों की समतल घरेलू बिक्री की सूचना दी है, जिसमें कंपनी की 65,187 इकाइयां बेची गईं, जोकि बीते वर्ष दिसंबर 2020 में बेची गई कंपनी की 65,492 इकाइयों से थोड़ी ही कम थीं. मोटरसाइकिल निर्माता इस वक्त रिकवरी की ओर बढ़ रही है क्योंकि उन्होंने नवंबर 2021 से बेहतर प्रदर्शन किया, जब कंपनी ने 44,133 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने नवंबर के मुकाबले पूरे 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वहीं यह आंकड़ा पूर्व-महामारी के दौरान दिसंबर 2019 की तुलना में भी काफी बेहतर है, जब कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री घटकर 48,489 इकाई रह गई थी. पिछले महीने कंपनी ने निर्यात के लिए 8,552 इकाइयों को विदेशों में भेजा था, जो दिसंबर 2020 में 3,503 इकाइयों के मुकाबले 144.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
साल-दर-साल बिक्री के लिहाज़ से रॉयल एनफील्ड ने 2021 अप्रैल से दिसंबर के बीच 360,898 इकाइयों की बिक्री की, वहीं साल 2020 में कंपनी ने अप्रैल से दिसंबर के दौरान 383,779 इकाइयां बेची थीं. इस हिसाब से रॉयल एनफील्ड को इस साल बिक्री में तकरीबन छह प्रतिशत का नुकसान हुआ है. इसके अलावा इस अवधि के दौरान कंपनी ने निर्यात में पूरे 135% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने साल 2020 में 23,677 मोटरसाइकिलों को निर्यात किया था, जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़ कर 55, 695 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने खरीदी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड के लिए 2021 एक विशेष वर्ष रहा क्योंकि कंपनी ने अपनी नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को इस साल लांच किया. कंपनी के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मॉडल ने तेजी से बिक्री में सुधार का किया. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने बेचे गए एनिवर्सरी एडिशन 650 ट्विन्स को पेश किया था जो अपने रिकॉर्ड समय में बिक गया. वहीं स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इस साल अपनी 120वीं वर्षगांठ मनाते हुए, आरई हिमालयन के निर्माता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में एक विशेष अभियान के दौरान पिछले महीने दक्षिणी ध्रुव पर विजय प्राप्त की थी.