लॉगिन

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में मई 2024 में आई 8% की गिरावट, कुल 71,010 बाइक्स बिकीं

ब्रांड की 350 सीसी मोटरसाइकिलें कुल बिक्री में शीर्ष योगदानकर्ता रहीं, हालांकि घरेलू बिक्री में गिरावट आई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 5, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड ने मई 2024 में 71,010 मोटरसाइकिलें बेचीं
  • रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी से कम की बाइक्स ने ब्रांड के लिए बिक्री में लगभग 90 प्रतिशत योगदान दिया
  • अप्रैल और मई 2024 के बीच रॉयल एनफील्ड की साल-दर-साल बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी

रॉयल एनफील्ड ने मई 2024 के लिए अपनी बिक्री की घोषणा की और कंपनी ने पिछले महीने 71,010 वाहन बेचे, जो मई 2023 में बेची गई 77,461 कारों की तुलना में 8 प्रतिशत कम है. इसी अवधि के दौरान निर्यात बढ़ने के बावजूद कंपनी की घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. 350 सीसी से कम की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें ब्रांड की बिक्री में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई हैं.

Royal Enfield Meteor 350

इस साल मई में 350 सीसी से कम क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 59,852 वाहन रह गई, जबकि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 11,158 वाहन हो गई. रॉयल एनफील्ड सब-350 सीसी सेगमेंट में क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 बेचती है. इस बीच स्क्रैम 411, हिमालयन 450, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 इसकी प्रीमियम रेंज को पूरा करते हैं.

 

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर आधारित फ्लैट ट्रैक 450 को लंदन बाइक शो में पेश किया

 

रॉयल एनफील्ड का निर्यात मई में 7,479 वाहन रही, जो साल-दर-साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है, जबकि पिछले साल मई में 6,666 बाइक्स बेची गई थीं.

Royal Enfield Continental GT 650 4

अप्रैल और मई 2024 के बीच बेची गई 1,52,880 बाइक्स के साथ आरई की साल-दर-साल बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 1,50,597 वाहन थे. इसमें कहा गया है कि, 350 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक की बिक्री 1 प्रतिशत घटकर 1,32,718 मोटरसाइकिल रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 133,766 मोटरसाइकिल बेची गई थीं. इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल और मई के बीच निर्यात 14,311 रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 10,921 बाइक्स से 31 प्रतिशत अधिक है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें