carandbike logo

दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2022: टीवीएस की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales April 2022: TVS Sales Grow 24 Per Cent
टीवीएस ने अपने दोपहिया, तिपहिया, ईवी और निर्यात कारोबार से पूरे बिक्री में वृद्धि दर्ज की.

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी अप्रैल 2022 की बिक्री की घोषणा की है, जिसमें कुल बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने कहा है कि उसने पिछले अप्रैल के कुल 2,38,983 वाहनों के मुकाबले घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में इस बार कुल 2,95,308 वाहन बेचे हैं. कंपनी ने हर सेगमेंट में बिक्री में साल दर साल वृद्धि दर्ज की - दोपहिया (24 प्रतिशत ऊपर), तिपहिया (20 प्रतिशत ऊपर), ईवी (362.5 प्रतिशत ऊपर) और निर्यात (6 प्रतिशत ऊपर).

    1489jfno

    EV सेगमेंट में, TVS iQube की बिक्री ने 362.5 प्रतिशत की बढ़त देखी है.

    दोपहिया वाहनों से शुरू करें तो, टीवीएस ने अप्रैल 2021 में 2,80,022 इकाइयों की बिक्री के साथ 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अप्रैल 2021 में 1,31,386 यूनिट्स से बढ़कर पिछले महीने देश में बिक्री साल दर साल 37 फीसदी बढ़कर 1,80,533 यूनिट हो गई. वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री लगभग 4 प्रतिशत या 5,800 इकाई बढ़कर 1,39,027 हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री पिछले साल अप्रैल में 65,213 इकाइयों से 57 प्रतिशत बढ़कर 1,02,209 इकाई हो गई.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस एनटॉर्क XT ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.03 लाख

    EV सेगमेंट में, TVS iQube की बिक्री अप्रैल 2021 में सिर्फ 307 इकाइयों से बढ़कर अप्रैल 2022 में 1,420 इकाई हो गई जो 362.5 प्रतिशत की बढ़त थी. संख्या में इस वृद्धि को पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अधिक शहरों में स्कूटर के उपलब्ध होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात भी साल दर साल 5 फीसदी बढ़ा जबति कुल निर्यात 6 फीसदी बढ़ा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल