टू-व्हीलर की बिक्री जनवरी 2021: होंडा को मिली 11 प्रतिशत की बढ़त
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी 2021 के लिए 416,716 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 11.39 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 374,114 यूनिट बिकी थीं. होंडा का कहना है कि सामान्य इन्वेंट्री स्तर को बनाए रखते हुए घरेलू बाजार में पिछले साल की कम बिक्री के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने में वह सफल रही है. हालांकि पिछले साल जनवरी में देश के बाहर भेजी गई 29,292 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने निर्यात 20,467 यूनिट्स रहा, जो 30 फीसदी कम है.
इस बार कंपनी का निर्यात 20,467 यूनिट्स रहा, जो 2020 से 30 फीसदी कम है.
पिछले महीने होंडा की कुल बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 437,183 इकाई हो गई, जबकि इसी अवधि में 2020 में 403,406 दोपहिया वाहन बिके थे. कंपनी ने साल-दर-साल सकारात्मक बिक्री का लगातार छठा महीने देखा है, जो पिछले साल देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद एक मज़बूत वापसी दिखाता है. कंपनी के बिक्री और मार्केटिंग के निदेशक यदविंद्र सिंघ गुलेरिया ने कहा, "कुल मिलाकर, हम 2021 के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इस महीने होंडा एक और नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है"
यह भी पढ़ें: होंडा जल्द पेश करेगी भारत में नई मोटरसाइकिल, जारी की झलक
जनवरी 2021 नई अफ्रीका ट्विन और ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन के लॉन्च के साथ कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण महीना था. लोकप्रिय होंडा एक्टिवा की बिक्री ने भी पिछले महीने ही 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. दोपहिया वाहन निर्माता अपने बिगवॉइंग डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है और उसने इस साल जनवरी में तीन नए आउटलेट खोले हैं. यह प्रीमियम आउटलेट ब्रांड की 300 सीसी और उससे बड़ी बाइक्स की बिक्री करते हैं.