दिल्ली में निशुल्कऑटो रिक्शा एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई
हाइलाइट्स
भारत लगभग दो सप्ताह से रिकॉर्ड कोरोना मामलों से झूझ रहा है. इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की एक बड़ी कमी देखी जा रही है. हमने रोज़ देख रहे हैं कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर बहुत ज़्यादा कीमतों पर ख़रीद रहे हैं. इसके अलावा रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस की भारी कमी है. इसी को देखते हुए दिल्ली में निशुल्क ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. यहां कुल मिलाकर 10 ऑटो एम्बुलेंस हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस हैं. सेवा को चालू करने के लिए टर्न योर कंसर्न इन एक्शन (TYCIA) फाउंडेशन ने राज्यसभा के साथ मिलाया है.
ये ऑटो रिक्शा एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से COVID पॉजिटिव रोगियों को ले जाने के लिए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. यह सभी रिक्शा नियमित रुप से सेनिटाइज़ किए जाते हैं और इनके चालक पीपीई किट पहनते हैं. फाउंडेशन दान के माध्यम से रु 25 लाख जुटाने की योजना बना रही है और धन का उपयोग पूरे देश में अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस ऑटो रिक्शा को जोड़ने के लिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: महिंद्रा की 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स' पहल दिल्ली पहुंची
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस - बेंगलुरु की एक टीम ने भविष्यवाणी की है कि मौजूदा रुझान जारी रहने पर 11 जून तक देश में लगभग 4,04,000 मौतें हो चुकी होंगी. वहीं वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन का एक मॉडल जुलाई के अंत तक 10,18,879 मौतों का अनुमान लगा रहा है. देश में प्रतिदिन 4 लाख से अधिक कोविड मामले सामने आ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप हर रोज़ 3,500 से अधिक लोग अपनी जान गवां रहे हैं.