carandbike logo

2021 MG ZS EV अगले हफ्ते भारत में की जाएगी लॉन्च, मिल सकते हैं नए फीचर्स

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Updated 2021 MG ZS EV To Be Launched In India Next Week
मॉरिस गैराजेस इंडिया ने घोषणा कर दी है कि 2021 MG ZS EV 8 फरवरी 2021 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी. जानें क्या नया मिल सकता है?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2021

हाइलाइट्स

    मॉरिस गैराजेस इंडिया ने घोषणा कर दी है कि 2021 MG ZS EV 8 फरवरी 2021 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी. 2021 मॉडल SUV के साथ कई सारे नए और बदले हुए फीचर्स मिलने का अनुमान है. कंपनी द्वारा जारी फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि नई MG ZS EV को दिखने में लगभग पहले जैसा ही रखा गया है. जहां अबतक MG इंडिया ने 2021 ZS EV की कोई जानकारी साझा नहीं की है, वहीं हमारा मानना है कि 2021 मॉडल SUV के साथ MG का अपडेटेड आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार सिस्टम दिया जाएगा जिसे जनवरी 2021 में हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ पेश किया गया है.

    mdu9u7j8संभव है कि MG इंडिया नई ZS EV के साथ ज़्यादा आधुनिक बैटरी दे

    2021 MG ZS EV में संभावत रूप से मिलने वाला फीचर आई-स्मार्ट सिस्टम अब हिंगलिश में भी वॉइस कमांड को समझता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह इंडस्ट्री में पहला है. यह सिस्टम 35 तरह की हिंगलिश वॉइस कमांड को पहचानता है जिनमें हेल्लो MG, एसी चलाओ, हेल्लो MG सनरूफ खोलो, हेल्लो MG, रेडियो बजाओ आदि शामिल हैं. यह भी संभव है कि MG इंडिया नई ZS EV के साथ ज़्यादा आधुनिक बैटरी दे जिसे पहले से कम समय में चार्ज किया जा सकता हो और इसकी रेन्ज भी पहले से ज़्यादा हो. हालांकि तमाम जानकारी कार के लॉन्च के समय ही दी जाएंगी.

    ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली टेस्ला गुजरात में शुरू कर सकती है कामकाज - रिपोर्ट

    ann27s9gबैटरी को एक बार चार्ज करने पर 340 किमी तक चलाया जा सकता है

    भारत में MG ZS EV जनवरी 2020 में लॉन्च की गई थी और दिसंबर 2020 तक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV की 1,100 यूनिट बेच ली थीं. फिलहाल ZS EV के साथ 44.5 किलोवोट आईपी6 प्रमाणित बैटरी पैक दिया गया है जो सिंक्रोनस मोटर को ताकत देता है, यह मोटर 141 बीएचपी ताकत और 353 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है. इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 340 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 8.5 सेकंड में ही EV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. ZS EV के साथ आपको तीन ड्राइविंग मोड्स के अलावा तीन लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल