carandbike logo

फरवरी 2021 में नए वाहनों का रेजिस्ट्रेशन 13.43 प्रतिशत गिरा, जनवरी के मुकाबले भी गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicle Registrations Drop 13.43% In February 2021; Sees Month-on-Month Decline Of 5.8% Over January
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, फरवरी 2021 में कुल 14,99,036 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 17,31,628 वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2021

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने फरवरी 2021 के महीने के लिए मासिक वाहन रेजिस्ट्रेशन डेटा जारी किया. इन आंकड़ों के अनुसार, उद्योग ने पिछले महीने नए वाहनों के रेजिस्ट्रेशन में 13.43 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी है. फरवरी में देश में कुल 14,99,036 वाहन रजिस्टर किए गए जबकि पिछले साल इसी महीने कुल 17,31,628 वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था. जनवरी 2021 से तुलना करें तब भी 5.8 फीसद की गिरावट देखी गई है जब देश में कुल 15,92,636 नए वाहन रजिस्टर हुए थे.

    gbecieag

    दोपहिया सेगमेंट में रेजिस्ट्रेशन में 16.08 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है.

    फरवरी 2021 में कुल 2,54,058 यात्री वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ, जो पिछले साल के इसी महीने में रजिस्टर किए गए 2,29,734 वाहनों की तुलना में 10 प्रतिशत ज़्यादा था. लेकिन अगर जनवरी 2021 से तुलना की जाए जब 2,81,666 कारें रजिस्टर हुई थीं, तो उद्योग ने 9.8 प्रतिशत की गिरावट देखी है. दूसरी ओर दोपहिया सेगमेंट में भी 16.08 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है. फरवरी 2020 में पंजीकृत 13,00,364 वाहनों की तुलना में इस बार 10,91,288 वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ है. जनवरी 2021 की तुलना में इस क्षेत्र में 6.19 प्रतिशत की महीने दर महीने की गिरावट देखी गई है, जब 11,63,322 दोपहिया वाहनों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था.

    यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लायसेंस और अन्य कई सुविधाओं के लिए नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर

    वहीं फरवरी 2020 में तीन पहिया वाहनों का रेजिस्ट्रेशन काफी नीचे गिरा. पिछले साल इसी महीने 66,177 वाहन रजिस्टर हुए थे जबति इस बार केवल 33,319 वाहन ही रजिस्टर हो पाए यानि 49.65 % की काफी बड़ी गिरावट. फरवरी 2021 में कमर्शल व्हीकल सेगमेंट ने भी 29 प्रतिशत की गिरावट देखी है जब कुल 59,020 वाहन रजिस्टर हुए. फरवरी 2020 में देश में कुल 83,751 कमर्शल वाहन रजिस्टर हुए थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल