carandbike logo

जुलाई के मुकाबले अगस्त 2021 में वाहन बिक्री 11% गिरी, लेकिन साल-दर-साल 14% बढ़ी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicle Retail Sales For August 2021 Fell 11 Per Cent Against July
यहां एक ही बात सामने आती है जो वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी है जिसकी वजह से वाहन उत्पादन प्रभावित हो रहा है. जानें बिक्री के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 7, 2021

हाइलाइट्स

    फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन -फाडा- ने अगस्त 2021 में वाहन बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं. पिछले महीने कुल 13,84,711 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जुलाई 2021 में बिके 15,56,777 वाहन से तुलना करें तो महीना-दर-महीना बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि अगस्त 2020 में बिके 12,09,550 वाहन के मुकाबले पिछले महीने भारतीय बाज़ार में साल-दर-साल 14 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है. जहां सालाना आंकड़ राहत लेकर आया है, वहीं मासिक तुलना चिंता का विषय है. यहां एक ही बात सामने आती है जो वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी है जिसकी वजह से वाहन उत्पादन प्रभावित हो रहा है.

    df2l4aaoपिछले महीने कुल 13,84,711 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया

    पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल 2,53,363 वाहन बिके हैं जो पिछले साल इसी महीने बिके 1,82,651 वाहन के मुकाबले साल-दर-साल 39 प्रतिशत बढ़ोतरी है. हालांकि ज़्यादा सटीक तुलना जुलाई 2021 से होगी जहां 2,61,744 वाहन के मुकाबले अगस्त 2021 में पैसेंजर वाहन बिक्री 3 प्रतिशत गिरी है. अगस्त 2021 में दो-पहिया वाहन सेगमेंट में कुल 9,76,051 वाहन बेचे गए हैं जो पिछले साल इसी महीने बिके 9,15,126 वाहन की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़त दिखाता है. हालांकि जुलाई 2021 में बिके 11,32,611 वाहन के मुकाबले पिछले महीने दो-पहिया बिक्री 14 प्रतिशत घटी है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने फिर बढ़ाई चुनिंदा कारों की कीमतें, इसी साल हुआ यह तीसरा इज़ाफा

    pef8ol5sजहां सालाना आंकड़ राहत लेकर आया है, वहीं मासिक तुलना चिंता का विषय है

    तीन-पहिया वाहन की ओर नज़र डालें तो अगस्त 2021 में 30,410 नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो अगस्त 2020 में बिकी 16,923 यूनिट के मुकाबले करीब 80 प्रतिशत ज़्यादा है. यहां जुलाई 2021 में बिके 27,904 वाहन के मुकाबले पिछले महीने महीना-दर-महीना 8.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. अगस्त 2021 में कुल 53,150 कमर्शियल वाहन बिके हैं जो अगस्त 2020 के मुकाबले दमदार 98 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. हालांकि जुलाई 2021 की तुलना में बिक्री का यह आंकड़ा 2 प्रतिशत बढ़ा है. ट्रैक्टर बिक्री अगस्त 2021 में 71,737 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 5.5 प्रतिशत ज़्यादा है, वहीं जुलाई 2021 में बिके 82,388 ट्रैक्टर के मुकाबले पिछले महीने 13 प्रतिशत महीना-दर-महीना कमी दर्ज की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल