carandbike logo

फॉक्सवैगन एमियो बंगलुरु में लॉन्च हुई, कीमत 5.33 लाख रुपये से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Ameo Launched in Bangalore; Prices Start at 5.33 Lakh
फॉक्सवैगन की नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान एमियो अब बंगलुरु में भी उपलब्ध होगी। फॉक्सवैगन एमियो को बंगलुरु में लॉन्च कर दिया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 23, 2016

हाइलाइट्स

    फॉक्सवैगन की नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान एमियो अब बंगलुरु में भी उपलब्ध होगी। फॉक्सवैगन एमियो को बंगलुरु में लॉन्च कर दिया गया है। बंगलुरु में फॉक्सवैगन एमियो के बेस पेट्रोल ट्रेंडलाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,33,620 रुपये रखी गई है। वहीं, कंफर्टलाइन वेरिएंट की कीमत 6,10,616 रुपये और हाइलाइन वेरिएंट की कीमत 7,18,450 रुपये रखी गई है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 73 बीएचपी का पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
     
    volkswagen ameo rear profile 827x510

    फॉक्सवैगन एमियो- रियर प्रोफाइल


    भारत में कंपनी के लिए फॉक्सवैगन एमियो एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। इस मॉडल को तैयार करने के लिए कंपनी ने 720 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस कार को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये कार 82 फीसदी भारत में तैयार की गई है। फिलहाल कंपनी ने इस कार का पेट्रोल वेरिएंट ही बाज़ार में उतारा है। उम्मीद है कि जल्द ही ये कार डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी बाज़ार में उपलब्ध होगी।

    फॉक्सवैगन एमियो को कई फीचर्स से लैस किया गया है जिसमें मिररलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टैटिक कॉर्नरिंग लाइट शामिल है। इसके अलावा कार के सभी वेरिएंट में एबीएस और डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के तौर पर शामिल किया गया है। कार की बूट कपैसिटी 330 लीटर की है।
    Calendar-icon

    Last Updated on June 23, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल