carandbike logo

फॉक्सवैगन एमियो दो इंजन ऑप्शन में होगी उपलब्ध, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर से होगा मुकाबला

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Ameo to Be Offered With 2 Engine Options; Will Rival Maruti Suzuki DZire
फॉक्सवैगन एमियो को पहली बार फरवरी और फिर 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। खबरों के मुताबिक फॉक्सवैगन एमियो को जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2016

हाइलाइट्स

    फॉक्सवैगन एमियो को पहली बार फरवरी और फिर 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। खबरों के मुताबिक फॉक्सवैगन एमियो को जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने 12 मई से इस नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान की बुकिंग शुरू भी कर दी है। कंपनी को इस कार से ढेरों उम्मीदें हैं।

    कंपनी के मुताबिक, फॉक्सवैगन एमियो को खासतौर पर भारतीय बाज़ार में लिए तैयार किया गया है। कंपनी का ये भी दावा है कि इस कार में बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार की बिल्ड क्वालिटी और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को भी बेहतर बनाने का दावा किया गया है।

    इस कार को कंपनी के चाकन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। हालांकि, जिस सेगमेंट में फॉक्सवैगन एमियो की एंट्री होने वाली है उसमें मुकाबला बेहद कड़ा है। फॉक्सवैगन एमियो का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज और ह्युंडई एक्सेंट से होगा।
     
    volkswagen ameo 827x510

    फॉक्सवैगन एमियो


    फॉक्सवैगन एमियो को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर कंपनी फॉक्सवैगन पोलो और फॉक्सवैगन वेंटो को तैयार करती है। ये नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारी जाएगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। कंपनी इस कार को 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (DSG) ट्रांसमिशन से लैस करेगी।

    फॉक्सवैगन एमियो में क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टैटिक कॉर्नरिंग लाइट और मिररलिंक (MirrorLink) इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डुअल-फ्रंट एयरबैग और एबीएस को कार के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल किया गया है।
    Calendar-icon

    Last Updated on May 16, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल