carandbike logo

फोक्सवैगन ने टाइगुन और टिगुआन एसयूवी की कीमतें बढ़ाईं, टाइगुन को मिले ये नए फीचर्स

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen India Hikes Prices Of The Taigun And Tiguan; Updates Taigun With More Standard Features
दोनों एसयूवी की कीमतें वैरिएंट के आधार पर 2.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं, जबकि जर्मन कार निर्माता ने वोक्सवैगन ताइगुन को भी अधिक मानक सुविधाओं के साथ अपडेट किया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 3, 2022

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन ने टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी और टिगुआन मिड-साइज़ एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. दोनों एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 2.5 फीसदी से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि जर्मन कार निर्माता ने फोक्सवैगन टाइगुन को और अधिक मानक फीचर्स के साथ अपडेट किया है. फोक्सवैगन टाइगुन अब सभी वेरिएंट में मानक के रूप में इंजन निष्क्रिय स्टार्ट / स्टॉप और टायर प्रेशर डिफ्लेशन चेतावनी प्रदान करती है. हालांकि, कंपनी ने भारत में फोक्सवैगन टिगुआन रेंज में कोई फीचर नहीं जोड़ा है.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चाकन प्लांट में उत्पादन बढ़ाया

    घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, "फोक्सवैगन में हमारी प्राथमिकता सबसे पहले अपने ग्राहकों के लिए सही मूल्य प्रदान करना है. कंपनी, फोक्सवैगन टाइगुन में अब अपने ग्राहकों को अतिरिक्त आराम, बेहतर ईंधन दक्षता और एक उन्नत ड्राइव अनुभव प्रदान मिलेगा."

    9od6h5loआशीष गुप्ता, ब्रांड एक्जीक्यूटिव, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया

    फोक्सवैगन इंडिया का दावा है कि निष्क्रिय स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम ने 1.0-लीटर डायनेमिक लाइन वेरिएंट पर टाइगुन के मायलेज को 6 प्रतिशत तक बेहतर बनाया है. यह अब मैनुअल वेरिएंट पर 19.20 kmpl की एरएआई प्रमाणित फ्यूल इकोनॉमी और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 17.23 kmpl का मायलेज दे सकती है. परफॉर्मेंस लाइन में, वाइल्ड चेरी रेड डेकोर इंसर्ट केवल वाइल्ड चेरी रेड बाहरी रंग पर उपलब्ध होंगे जबकि अन्य बाहरी रंगों में आर्मर ग्रे ग्लॉसी डेकोर इंसर्ट दिये जाएंगे. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल