carandbike logo

फोक्सवैगन की आने वाली सेडान का नाम 'वर्टस' होगा, 8 मार्च को उठेगा पर्दा

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Virtus Name Confirmed For Upcoming Compact Sedan Debut In March
फोक्सवैगन वर्टस जर्मन ऑटोमेकर की दूसरी पेशकश होगी जो टाइगुन के बाद एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटो की जगह लेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 24, 2022

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट सेडान के नाम की घोषणा की है, और मॉडल को लॉन्च के बाद 'वर्टस' नाम दिया जाएगा. फोक्सवैगन वर्टस जर्मन ऑटोमेकर की दूसरी पेशकश होगी जो टाइगुन के बाद एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, और कंपनी के पोर्टफोलियो में फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी. कारैंडबाइक पाठकों को वर्टस नाम परिचित लगेगा क्योंकि लैटिन अमेरिकी बाजारों में इसे पहले से ही वेंटो की जगह उपयोग किया जा चुका है और यह नाम अब भारतीय बाजार में भी आ गया है.

    वर्टस नाम के बारे में बोलते हुए, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशन, आशीष गुप्ता ने कहा, "नई फोक्सवैगन वर्टस अपनी गतिशील और शानदार डिजाइन भाषा के साथ जीवंत और प्रभावित करती है. वैश्विक सेडान ब्रांड के मूल डीएनए को बनाए रखते हुए अपनी अपील में गतिशीलता और अपने चरित्र में आत्मविश्वास को बरकरार रखते हुए उसका प्रतिनिधित्व करती है. वर्टस एक सेडान का आदर्श उदाहरण है जो वास्तव में वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भारत में ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी."

    यह भी पढ़ें : भारत में टैस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई फोक्सवैगन की आगामी सेडान

    फोक्सवैगन का कहना है कि वर्टस नाम 'वर्चुओसो' और 'वर्च्युइस' शब्दों का एक संयोजन है जो "उत्कृष्टता, चालाकी, ऊर्जा और प्रतिभा" को दर्शाता है. कंपनी का कहना है कि आने वाली सेडान को उन लोगों के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है जो शानदार अनुभव चाहते हैं. हम बस इतना जानते हैं कि फोक्सवैगन वर्टस हर तरह से वेंटो से एक कदम ऊपर होगी. कंफर्ट की बात करें तो यह कार व्यापक, लंबी और अच्छी तरह से डिजाइन किये जाने के वादे के साथ आती है, साथ ही इसमें कई प्रकार के आरामदायक फीचर्स भी शामिल हैं. टाइगुन को देखते हुए हम एंट्री-लेवल ट्रिम्स को भी फीचर-से भरा हुआ देखकर आश्चर्यचकित नहीं होंगे.

    भारत में फोक्सवैगन वर्टस 8 मार्च, 2022 को पेश होने वाली है, और सेडान के दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों और तीन ट्रांसमिशन विकल्पों में आने की उम्मीद है. इस सेडान को बाद में बिक्री के लिए उतारा जाएगा.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on February 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल