वॉल्वो ने XC40 रीचार्ज एसयूवी के कूपे मॉडल का ख़ुलासा किया
हाइलाइट्स
वोल्वो ने C40 रिचार्ज का ख़ुलासा किया है जो मूल रूप से XC40 रिचार्ज EV का एक कूपे-वेरिएंट है. XC40 रिचार्ज वॉल्वो की सबसे लोकप्रिय एसयूवी XC40 का इलेक्ट्रिक मॉडल है और C40 रिचार्ज पर स्वीडिश निर्माता ने XC40 रिचार्ज पर लगे बैटरी पैक का ही उपयोग किया है. वॉल्वो का इस कूपे को पेट्रोल या डीज़ल इंजन के साथ बनाने का कोई इरादा नहीं है. कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी हेनरिक ग्रीन ने कहा, “यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. एक नई वॉल्वो ख़रीदना कभी भी इतना आकर्षक नहीं था".
C40 रिचार्ज अमेरिका और यूरोप में 2022 की शुरुआत में बिक्री पर जाएगी. इसकी लंबाई 4430 मिमी और चौड़ाई 2040 मिमी है जो कि XC40 के समान है, हालांकि 1580 मिमी पर इसकी ऊंचाई कम है जो इसे अधिक कॉम्पैक्ट बनाता है. वॉल्वो ने बताया है कि कार में 413 लीटर बूट स्पेस है. कंपनी का कहना है कि कार कई ट्रिम्स और रंगों में पेश की जाएगी, हालांकि सीटों पर चमड़े का विकल्प नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: वॉल्वो ने पेश किया पहला ओवर-दी-एयर अपडेट, खुद बेहतर होगी XC40 रीचार्ज
वॉल्वो का दावा है कि कार का 78 kWh का बैटरी पैक 408 हॉर्सपावर और 660 एनएम टॉर्क देता है और कार की ड्राइविंग रेंज है 418 किलोमीटर. 150 kW DC फास्ट चार्जिंग के ज़रिए 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाती है. C40 रिचार्ज अमेरिका में टेस्ला मॉडल 3, फोर्ड मस्टैंग माक ई, फोक्सवैगन आईडी 4 और ऑडी क्यू 4 ई-ट्रॉन से मुकाबला करेगी. वहीं कार की कीमत XC40 रिचार्ज से कुछ तम रखी जाएगी. कार 2030 तक सिर्फ ईवी पर ध्यान केंद्रित करने की वॉल्वो की रणनीति का एक हिस्सा है.