carandbike logo

Vredestein ने भारत में प्रीमियम एसयूवी के लिए नए टायर्स लॉन्च किये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vredestein Launches Pinza HT In India; Ultrac Vorti I To Now Be Offered In Higher Sizes
पिन्ज़ा एचटी को 16 - 18 इंच के आकार के ब्रैकेट में पेश किया जाएगा और इसका लक्ष्य प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 29, 2024

हाइलाइट्स

  • Vredestein ने भारत में Pinza HT टायर रेंज पेश की है
  • Vredestein अब अल्ट्राक वोर्टी I को 21- और 22-इंच आकार के उच्चतर विकल्पों में पेश कर रहा है
  • पिन्ज़ा एचटी को 16 - 18 इंच के आकार के ब्रैकेट में पेश किया जाएगा

Vredestein ने भारत में पिंजा एचटी टायर रेंज पेश की है, जबकि मौजूदा अल्ट्राक वोर्टी I को 21- और 22-इंच आकार के उच्च विकल्पों में भी जारी किया है. Vredestein Pinza HT को भारत में प्रीमियम एसयूवी के लिए 16 - 18 इंच के आकार ब्रैकेट में पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार, ई अल्ट्राक वोर्टी I का उद्देश्य मर्सिडीज-बेंज और लैंड रोवर जैसी लक्जरी एसयूवी है, जबकि दूसरी ओर पिन्ज़ा एचटी का उपयोग टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी जैसी प्रीमियम एसयूवी में किया जाना है.

Vredestein Launches Pinza HT In India Ultrac Vorti I To Now Be Offered In Higher Sizes 1

अपोलो टायर्स लिमिटेड के सेल्स एंड सर्विस के उपाध्यक्ष, राजेश दहिया ने कहा, “भारत में प्रीमियम और लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में 'YOLO' पीढ़ी के विकास को बढ़ावा देने के साथ, यह हमारे लिए इन सेगमेंट के लिए Vredestein रेंज का विस्तार करने का सही समय है. Vredestein के डिजाइनर और अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस टायर वाहन की उपस्थिति को बढ़ाएंगे, जिसे युवा पेशेवरों की जीवनशैली का विस्तार माना जाता है.

Vredestein Launches Pinza HT In India Ultrac Vorti I To Now Be Offered In Higher Sizes 2

Vredestein टायर्स को 2009 में अपोलो टायर्स द्वारा अधिग्रहित किया गया था और वर्तमान में यह भारत में चार पहिया और दोपहिया दोनों वाहनों के लिए टायर बेचता है. चार पहिया वाहनों के लिए इसके टायर लाइनअप में पिन्ज़ा एटी, पिन्ज़ा एचटी, अल्ट्राक, अल्ट्राक वोर्टी I और अल्ट्राक I शामिल हैं। इसके दोपहिया टायर लाइनअप में सेंटॉरो एमएस और सेंटॉरो एसटी शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल