carandbike logo

यामाहा ने बीएस-4 सक्षम दोपहिया वाहन उतारे, साथ में जोड़े कई नए फीचर्स

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha launches BS IV compliant bikes and scooters
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत स्टेज 4 (बीएस-4) मानकों से कम मानक वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस-4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के नए वैरियंट उतारे हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2017

हाइलाइट्स

  • यामाहा ने बीएस4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम बाइक्‍स के नए वैरियंट उतारे हैं.
  • यामाहा ने नई बाइक्‍स और स्‍कूटर्स को नए वाइब्रेंट कलर में पेश किया है.
  • यामाहा एसजेड आरआर में 149 सीसी का इंजन दिया गया है.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत स्टेज 4 (बीएस-4) मानकों से कम मानक वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस-4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के नए वैरियंट उतारे हैं. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नए वाइब्रेंट कलर में पेश इन प्रोडक्ट में एएचओ (ऑटो हेडलैम्प-ऑन) समेत कई अतिरिक्त फीचर हैं. 

कंपनी ने बताया कि यामाहा एफजेड-एस एफ 1, एफजेड एफवन, फेजर एफवन और एसजेड आरआर मॉडलों को बीएस-4 मानक पर अपग्रेड किया है. इसी प्रकार कंपनी ने फैशिनो मॉडल और साइजनस अल्फा मॉडल के स्कूटरों की रेंज को भी बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किया है.

नए फीचर्स
नई यामाहा एफजेड-एस एफ 1 और एफजेड एफवन में मिडशिप मफलर, बड़े ट्यूबलस रेडियल्स (रियर) व डिस्क ब्रेक (फ्रंट), मोनोक्रॉस सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फेजर एफवन के नए फीचर्स में नया फ्यूल इंजेक्शन इंजन, मोनो क्रॉस सस्पेंशन दिया गया है, वहीं एसजेड आरआर में स्टाइलिश ग्रैफिक्स, डिस्क ब्रेक्स, बड़ी व आरामदायक सीट जैसे ऐडऑन फीचर्स दिए गए हैं. इंजन की बात करें तो एफजेड-एस एफ 1, एफजेड एफवन और फेजर एफवन में पहले की तरह 149 सीसी एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. साथ ही एसजेड आरआर में भी 149 सीसी का इंजन दिया गया है.
Calendar-icon

Last Updated on April 1, 2017


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल