यामाहा ने वाईजेडएफ-आर3 मॉडल की 1,155 इकाइयां वापस मंगाईं
जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपने वाईजेडएफ-आर 3 मॉडल की 1,155 इकाइयों को वापस मंगाया है. वैश्विक स्तर पर प्रक्रिया के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में इन इकाइयों को ईंधन टैंक ब्रैकेट तथ मुख्य स्विच सब असेंबली में गड़बड़ी को दुरस्त करने को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है.
हाइलाइट्स
- ईंधन टैंक ब्रैकेट में गड़बड़ी के चलते बुलाई गई वाईजेडएफ-आर 3
- मुफ्त में बदले जाएंगे खराब कलपुर्जें
- वाहनों के विनिर्माण की अवधि का अभी नहीं हुआ खुलासा
जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपने वाईजेडएफ-आर 3 मॉडल की 1,155 इकाइयों को वापस मंगाया है. वैश्विक स्तर पर प्रक्रिया के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में इन इकाइयों को ईंधन टैंक ब्रैकेट तथ मुख्य स्विच सब असेंबली में गड़बड़ी को दुरस्त करने को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है.
इंडिया यामाहा मोटर ने बयान में कहा, ‘हाल में मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी लि., जापान ने वाईजेडएफ-आर 3 माडल के ईंधन टैंक ब्रैकेट तथा मेन स्विच सब असेंबली में कुछ गड़बड़ी पकड़ी और वाहनों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है.’ भारत में 1,155 वाहन इससे प्रभावित हुए हैं.
कंपनी ने कहा कि यामाहा के डीलरशिप पर इन खराब कलपुजरें को मुफ्त में बदला जाएगा. बयान में कहा गया है कि कलपुर्जें को बदलने का काम तत्काल शुरू होगा और इसके लिए ग्राहकों से सीधे संपर्क किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन वाहनों के विनिर्माण की अवधि क्या है.
इंडिया यामाहा मोटर ने बयान में कहा, ‘हाल में मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी लि., जापान ने वाईजेडएफ-आर 3 माडल के ईंधन टैंक ब्रैकेट तथा मेन स्विच सब असेंबली में कुछ गड़बड़ी पकड़ी और वाहनों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है.’ भारत में 1,155 वाहन इससे प्रभावित हुए हैं.
कंपनी ने कहा कि यामाहा के डीलरशिप पर इन खराब कलपुजरें को मुफ्त में बदला जाएगा. बयान में कहा गया है कि कलपुर्जें को बदलने का काम तत्काल शुरू होगा और इसके लिए ग्राहकों से सीधे संपर्क किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन वाहनों के विनिर्माण की अवधि क्या है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.