यामाहा ने ई01 और ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दर्ज ट्रेडमार्क का आवेदन
हाइलाइट्स
यामाहा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों ई01 और ईसी-05 के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है जिनके कॉन्सेप्ट को 2019 टोक्यो मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. इन उत्पादों के नाम पर अधिकार हासिल करने के लिए आवेदन के साथ यामाहा ने इनपर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अधिकार भी मांगे हैं, ताकि कोई भी इन उत्पादों की नकल ना कर सके. नई यामाहा ई01 बाज़ार में मौजूद सामान्य इंधन से चलने वाली 125 सीसी स्कूटर जैसा प्रदर्शन करेगी और यह घर में चार्जिंग की बेहतर व्यवस्था के अलावा सस्ते मेंटेनेन्स और रनिंग कॉस्ट जैसे फायदे ग्राहकों को पहुंचाएगी.
ई01 के अलावा यामाहा ने ईसी-05 के लिए भी नाम का अधिकार मांगा है जो ताईवान में पहले से पेश की जा चुकी है और इसके साथ कंपनी ने स्वैपेबल यानी बदल सकने वाला बैटरी सिस्टम लगाया है. ईसी-05 यामाहा और ताईवान की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी गोगोरो ने मिलकर बनाई है. 2018 में इन दोनों कंपनियों ने साझेदारी की थी जिसमें यामाहा की इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ गोगोरो की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन लगाई जाएगी. ईसी-05 की डिज़ाइन यामाहा द्वारा तैयार की गई है, वहीं इसकी पावरट्रेन और तकनीक का लगभग पूरा काम गोगोरो द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें : एंपियर इलेक्टिक नए उत्पादन प्लांट पर करेगी ₹ 700 करोड़ का निवेश
यामाहा की ईसी-05 संभवतः करीब 90 किमी/घंटा की रफ्तार पर चलेगी और अनुमान है कि गोगोरो बैटरी पैक की मदद से एक चार्ज में इसे 100 किमी तक चलाया जा सकेगा. नाम के लिए अधिकार के आवेदन के बाद माना जा रहा है कि यूरोपीय बाज़ार में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जाएगा. इस स्कूटर की बैटरी खत्म हो जाने पर बदले में चार्ज बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर लगाई जाएगी जिससे ग्राहकों को तुरंत पूरी तरह चार्ज बैटरी उपलब्ध हो जाएगी और उतर चुकी बैटरी को दोबारा चार्ज पर लगा दिया जाएगा. फिलहाल यामाहा इंडिया ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया जाएगा या नहीं.