carandbike logo

यामाहा ने ई01 और ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दर्ज ट्रेडमार्क का आवेदन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha Trademarks E01 And EC 05 Electric Scooters
ईसी-05 यामाहा और ताईवान की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी गोगोरो ने मिलकर बनाई है जिसके लिए 2018 में दोनों कंपनियों ने साझेदारी की थी. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 23, 2021

हाइलाइट्स

    यामाहा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों ई01 और ईसी-05 के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है जिनके कॉन्सेप्ट को 2019 टोक्यो मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. इन उत्पादों के नाम पर अधिकार हासिल करने के लिए आवेदन के साथ यामाहा ने इनपर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अधिकार भी मांगे हैं, ताकि कोई भी इन उत्पादों की नकल ना कर सके. नई यामाहा ई01 बाज़ार में मौजूद सामान्य इंधन से चलने वाली 125 सीसी स्कूटर जैसा प्रदर्शन करेगी और यह घर में चार्जिंग की बेहतर व्यवस्था के अलावा सस्ते मेंटेनेन्स और रनिंग कॉस्ट जैसे फायदे ग्राहकों को पहुंचाएगी.

    0mlbf288इसके साथ कंपनी ने स्वैपेबल यानी बदल सकने वाला बैटरी सिस्टम लगाया है

    ई01 के अलावा यामाहा ने ईसी-05 के लिए भी नाम का अधिकार मांगा है जो ताईवान में पहले से पेश की जा चुकी है और इसके साथ कंपनी ने स्वैपेबल यानी बदल सकने वाला बैटरी सिस्टम लगाया है. ईसी-05 यामाहा और ताईवान की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी गोगोरो ने मिलकर बनाई है. 2018 में इन दोनों कंपनियों ने साझेदारी की थी जिसमें यामाहा की इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ गोगोरो की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन लगाई जाएगी. ईसी-05 की डिज़ाइन यामाहा द्वारा तैयार की गई है, वहीं इसकी पावरट्रेन और तकनीक का लगभग पूरा काम गोगोरो द्वारा किया गया है.

    ये भी पढ़ें : एंपियर इलेक्टिक नए उत्पादन प्लांट पर करेगी ₹ 700 करोड़ का निवेश

    3qctflईसी-05 यामाहा और ताईवान की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी गोगोरो ने मिलकर बनाई है

    यामाहा की ईसी-05 संभवतः करीब 90 किमी/घंटा की रफ्तार पर चलेगी और अनुमान है कि गोगोरो बैटरी पैक की मदद से एक चार्ज में इसे 100 किमी तक चलाया जा सकेगा. नाम के लिए अधिकार के आवेदन के बाद माना जा रहा है कि यूरोपीय बाज़ार में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जाएगा. इस स्कूटर की बैटरी खत्म हो जाने पर बदले में चार्ज बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर लगाई जाएगी जिससे ग्राहकों को तुरंत पूरी तरह चार्ज बैटरी उपलब्ध हो जाएगी और उतर चुकी बैटरी को दोबारा चार्ज पर लगा दिया जाएगा. फिलहाल यामाहा इंडिया ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि भारत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल