carandbike logo

यामाहा YZF-R7, MT-07 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha YZF-R7, MT-07 Unveiled At Bharat Mobility Global Expo 2024
मिडिलवेट यामाहा ट्विन्स, नेकेड MT-07 और फुल-फेयर्ड R7 को देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है, इसलिए इनको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में दिखाया गया है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 4, 2024

हाइलाइट्स

    यामाहा ने दिल्ली में हाल ही आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी दो मिडिलवेट स्पोर्टबाइक्स YZF-R7  और MT-07 को दिखाया है. दोनों बाइक्स को कुछ महीने पहले चेन्नई में यामाहा ट्रैक डे इवेंट में भी दिखाया गया था. भारत मोबिलिटी एक्सपो में दोनों बाइकों को दिखाए जाने के साथ, यह संभावना है कि देश में इन दोनों मिडिलवेट बाइक्स को लॉन्च किया जा सकता है.

    Yamaha MT 07 Bharat Mobility m1

    MT-07 दोनों में से हल्की बाइक है, जिसका वजन 184 किलोग्राम है.

     

    R7 और MT-07 दोनों में 689 cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन 8,750 आरपीएम पर 73 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 67 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यही इंजन यामाहा टेनेरे 700 मिडिलवेट एडवेंचर बाइक को भी ताकत देता है, हालांकि उस बाइक को अभी तक भारत में कहीं भी दिखाया नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश हुई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE

    जहां यामाहा MT-07 में एक आक्रामक रुख के साथ सपाट चौड़ा हैंडलबार लगा है, वहीं R7 क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ दोनों में से अधिक स्पोर्टी लगती है. MT-07 दोनों में से हल्की बाइक है, जिसका वजन 184 किलोग्राम है, जबकि R7 का वजन 187 किलोग्राम है. MT-07 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क है, जबकि R7 अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क के साथ आती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल