carandbike logo

ज़ोटेस ने भारत में अपनी बाइक्स की क़ीमतों में Rs. 48,000 तक की कटौती की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Zontes Offering Lucrative Discounts Of Up To Rs 48,000 Across Its Product Line Up
दोपहिया ब्रांड ज़ोंटेस ने भारत में अपनी 350cc बाइक की रेंज के लिए आकर्षक नई कीमतों की घोषणा की है जो यह इसकी आक्रामक 2024 रणनीति का हिस्सा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2024

हाइलाइट्स

    दोपहिया वाहन कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने भारत में ज़ोंटेस मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. इससे बाइक्स ग्राहकों के लिए अधिक किफायती हो गई हैं. ज़ोंटेस के अलावा AARI भारत में बेनेली और कीवे के वाहन भी बेचती है.

    Zontes 350 R Black 2022 10 04 T12 30 30 443 Z

    क़ीमतों में कटौती मॉडल के आधार पर रु 42,000 से रु 48,000 के बीच की गई है


    17 जनवरी, 2024 से लागू नई कीमतों के बाद, Zontes 350R अब रु 2.79 लाख से शुरू होती है जबकि 350X की शुरुआती क़ीमत है रु. 2.99 लाख. वहीं 350T रेंज अब रु. 2.99 लाख और 350T एडवेंचर की शुरुआती क़ीमत है रु. 3.25 लाख, सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत.


    यह भी पढ़ें: रिवर इंडी ई-स्कूटर की कीमत ₹ 13,000 बढ़ीं, बुकिंग फिर से खुली


    ज़ोंटेस रेंज में 350cc मोटरसाइकिलें शामिल हैं जो सड़कों के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी बनाई गई हैं. इनमें यूएसडी फोर्क्स, रेडियल ब्रेक कैलिपर्स, एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं जो आमतौर पर सेगमेंट में नहीं पेश किए जाते हैं. ताकत 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन से आती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल