2016 होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट पेश हुई, जल्द होगी भारत में लॉन्च
जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा ने हैचबैक कार ब्रियो के नए अवतार को इंडोनेशिया में पेश कर दिया है। होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट को 2016 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान पेश किया गया।
हाइलाइट्स
जापान की मशहूर कार कंपनी होंडा ने हैचबैक कार ब्रियो के नए अवतार को इंडोनेशिया में पेश कर दिया है। होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट को 2016 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान पेश किया गया। फ्रंट और इंटीरियर पर नज़र डालें तो ये कार हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट से काफी मिलती-जुलती है।
क्लिक करें: होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई, कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू
होंडा ब्रियो में नया बंपर और नया फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। कार की रियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही नज़र आ रही है लेकिन, इसमें नया टेल लैंप लगाया गया है। इसके अलावा कार में 14-इंच का टायर लगाया है। इंडोनेशिया में होंडा ब्रियो में कंपनी ने RS ट्रिम को पेश किया है जो दिखने में काफी स्पोर्टी है। होंडा ब्रियो की इस ट्रिम में 15-इंच का टायर, साइट स्कर्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी गाइड लाइट लगाया है।
कार के अंदर नया डैशबोर्ड और नया डिजिटल एयर कॉन पैनल नज़र आ रहा है। होंडा ब्रियो RS ट्रिम में 6.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। कार की केबिन को ब्लैक कलर में रखा गया है। हालांकि, कार की E और S ट्रिम में डुअल-टोन कलर स्कीम (ब्लैक-बीज) का उपयोग किया गया है।
अब नज़र डालते हैं होंडा ब्रियो के इंजन स्पेसिफिकेशन पर। कार में 1.2-लीटर SOHC पेट्रोल इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर और 109Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हालांकि, इंडोनेशिया में कंपनी ने इस कार में सीवीटी (CVT) की भी सुविधा दी है। बताया जा रहा है कि भारत में भी इस कार को सीवीटी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
क्लिक करें: होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई, कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू
होंडा ब्रियो में नया बंपर और नया फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। कार की रियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही नज़र आ रही है लेकिन, इसमें नया टेल लैंप लगाया गया है। इसके अलावा कार में 14-इंच का टायर लगाया है। इंडोनेशिया में होंडा ब्रियो में कंपनी ने RS ट्रिम को पेश किया है जो दिखने में काफी स्पोर्टी है। होंडा ब्रियो की इस ट्रिम में 15-इंच का टायर, साइट स्कर्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी गाइड लाइट लगाया है।
कार के अंदर नया डैशबोर्ड और नया डिजिटल एयर कॉन पैनल नज़र आ रहा है। होंडा ब्रियो RS ट्रिम में 6.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। कार की केबिन को ब्लैक कलर में रखा गया है। हालांकि, कार की E और S ट्रिम में डुअल-टोन कलर स्कीम (ब्लैक-बीज) का उपयोग किया गया है।
अब नज़र डालते हैं होंडा ब्रियो के इंजन स्पेसिफिकेशन पर। कार में 1.2-लीटर SOHC पेट्रोल इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर और 109Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हालांकि, इंडोनेशिया में कंपनी ने इस कार में सीवीटी (CVT) की भी सुविधा दी है। बताया जा रहा है कि भारत में भी इस कार को सीवीटी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Last Updated on April 8, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.