carandbike logo

ट्रिअम्फ ने की लॉन्च स्ट्रीट ट्रिपल एस, शुरूआती कीमत Rs. 8.5 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Triumph Street Triple S Launched In India
बाइक के इंजन में लगभग 80 नए पार्ट्स लगाए गए हैं. इनमें बड़ा बोर, नया केम, पिस्टन और निकसिल प्लेटेड एल्युमीनियम बैरल लगाए हैं जिससे इसकी ताकत और बढ़ गई है. 3 सिलेंडर वाली इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2017

हाइलाइट्स

  • बाइक में 765 सीसी का इंजन लगा है जो 111 बीएचपी पावर जनरेट करता है
  • ट्रिअम्फ ने इस बाइक के इंजन में लगभग 80 नए पार्ट्स लगाए गए हैं
  • कंपनी ने अभी इस बाइक का एस वेरिएंट लॉन्च किया है
ट्रिअम्फ ने भारत में अपनी दमदार बाइक 2017 स्ट्रीट ट्रिपल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अभी इस बाइक का एस वेरिएंट लॉन्च किया है. साल के अंत तक इसका आर और टॉप मॉडल आरएस लॉन्च होगा. इस बाइक में बेहतरीन लुक के साथ बिल्कुल नया इंजन, अपडेटेड सस्पेंशन और चेसिस दिया गया है. ट्रिअम्फ ने भारत में अपनी इस टू व्हीलर को अबतक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक बताया है. बता दें कि इस बाइक में 765 सीसी का दमदार इंजन लगा है जो 111 बीएचपी पावर जनरेट करता है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम प्राइस 8.5 लाख रुपए है.
 
2017 triumph street triple s
 

इंजन में लगाए गए हैं 80 नए पार्ट

ट्रिअम्फ ने बताया कि इस बाइक के इंजन में लगभग 80 नए पार्ट्स लगाए गए हैं. इनमें बड़ा बोर, नया केम, पिस्टन और निकसिल प्लेटेड एल्युमीनियम बैरल लगाए हैं जिससे इसकी ताकत और बढ़ गई है. 3 सिलेंडर वाली इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच नहीं दिया गया है जो कि इसके बाकी दोनों वेरिएंट्स में दिया गया है. बाइक का 111 बीएचपी पावर वाला इंजन 9100 आरपीएम पर 73 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
 
2017 triumph street triple s
 

ये हैं ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस के फीचर्स

- कंपनी ने बाइक में गलविंग स्विंगआर्म
- दोनों साइड शोवा सस्पेंशन हैं
- एबीएस
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- ऐनेलॉग रेव काउंटर के साथ एलसीडी स्क्रीन
 
2017 triumph street triple family

 
ट्रिअम्फ मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल सम्बली ने इस बाइक के पहले लॉट की फोटो साझा की है जो बिकने के लिए पूरी तरह तैयार है. विमल ने बतया कि स्ट्रीट ट्रिपल दो कलर में आई है, डिआब्लो रैड और फैंटम ब्लैक. यह बाइक भारत में असेंबल की जाएगी और अपनी क्लास की सबसे हल्की बाइक है. इसका वजन महज़ 166 किलोग्राम है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल