carandbike logo

होंडा ने गुपचुप तरीके से लॉन्च की अपडेटेड CB हॉर्नेट 160R, शुरुआती कीमत Rs. 84,675

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Honda CB Hornet 160R ABS Launched In India Prices Start At Rs 84675
दिल्ली में कंपनी ने 2018 CB हॉर्नेट 160R की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,675 रुपए रखी है जो बाइक के ABS वेरिएंट के लिए बढ़कर 92,675 रुपए हो जाती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2018

हाइलाइट्स

    होंडा आजकल गुपचुप तरीके से अपनी टू-व्हीलर्स को लॉन्च कर रही है और हाल ही में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने भारत में अपनी 2018 CB हॉर्नेट 160R लॉन्च कर दी है. दिल्ली में कंपनी ने 2018 CB हॉर्नेट 160R की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,675 रुपए रखी है जो बाइक के एबीएस वेरिएंट के लिए बढ़कर 92,675 रुपए हो जाती है. होंडा की 2018 रेन्ज में इस बाइक को पिछले महीने संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में बिल्कुल नई X-ब्लेड, ऐक्टिवा 5G और 2018 होंडा CRB 250R के साथ पेश किया था. कंपनी ने बाइक के 2018 में कई सारे बदलाव किए हैं और एंटीलॉक ब्रकिंग सिस्टम इनमें सबसे बड़ा बदलाव है. इसके अलावा होंडा ने नई हॉर्नेट में एलईडी हैडलैंप्स के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स और हॉर्नेट बेजिंग भी दी है.
     
    2018 honda cb hornet 160r
    हॉर्नेट का सस्पेंशन फिलहाल इसके पुराने मॉडल से लिया गया है

    2018 होंडा CB हॉर्नेट 160R में पिछले मॉडल जैसा ही 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8500 rpm पर 14.9 bhp पावर और 6500 rpm पर 14.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. हॉर्नेट का सस्पेंशन फिलहाल इसके पुराने मॉडल से लिया गया है, वहीं अब बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. बाइक के बेस वेरिएंट में स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. सुज़ुकी जिक्सर के बाद होंडा CB हॉर्नेट दूसरी बाइक है जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च की गइ है. कंपनी ने बाइक को दो एबीएस वर्ज़न - डीएलएक्स और एसटीडी में उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : होंडा की अपडेटेड 2018 मॉडल CBR250R भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.63 लाख
     
    2018 honda cb hornet 160r
    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने इस बाइक में कई सारे बदलाव किए हैं
     
    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने इस बाइक में कई सारे बदलाव किए हैं जिसके बाद बाइक बाज़ार में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. जिक्सर के अलावा भारत में इसका मुकाबला यामाहा FZ-S Fi, बजाज पल्सर NS 160 और हालिया लॉन्च नई TVS अपाचे RTR 160 4V से होगा. फिलहाल डीलरशिप पर यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और इसकी बुकिंग संभवतः अप्रैल 2018 में शुरू होगी. बहरहाल, HMSI अगले महीने से अपनी बिल्कुल नई बाइक होंडा एक्स-ब्लेड 160 की डिलिवरी शुरू करने वाली है जिसमें समान इंजन और चेसिस इस्तेमाल हुआ है लेकिन एक्स-ब्लेड की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपए है.

    ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में लॉन्च की 2018 मॉडल CB शाइन SP, लिवो और ड्रीम युगा, जानें कीमतें
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल