carandbike logo

होंडा ने जापान में हटाया अपडेटेड HR-V फेसलिफ्ट से पर्दा, जानें कितनी बदली कार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Honda HR V Facelift Revealed
होंडा ने HR-V की आधिकारिक फोटोज़ से पर्दा हटाया है और कंपनी RH-V को जापान में 15 फरवरी 2018 को जनता के सामने लाने वाली है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस बात का ये मतलब हुआ कि फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में इस कार को शोकेस नहीं किया जाएगा. टैप कर जानें भारत में कब लॉन्च हो सकती है ये क्रॉसओवर?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2018

हाइलाइट्स

  • माना जा रहा है कि होंडा HR-V भारत में 2018 में लॉन्च की जा सकती है
  • होंडा HR-V फेसलिफ्ट 15 जनवरी को जनता के सामने पेश की जाएगी
  • स्टाइल के मामले में ये कार लेटेस्ट होंडा अकॉर्ड और सिविक से मिलती है
कुछ समय पहले ही हमने आपको इंटरनेट पर चल रहीं होंडा की नई कार HR-V के बारे में बताया था, इस एसयूवी को वेज़ेल नाम से भी जाना जाता है. होंडा ने अब इस कार की आधिकारिक फोटोज़ से पर्दा हटाया है और कंपनी इस एसयूवी को जापान में 15 फरवरी 2018 को जनता के सामने लाने वाली है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस बात का ये मतलब हुआ कि फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में इस कार को शोकेस नहीं किया जाएगा. भारत के संदर्भ में देखा जाएग तो यह कार काफी महत्वपूर्ण है क्यों कि आने वाले समय में होंडा की अपकमिंग HR-V कंपनी की डब्ल्यूआर-वी के नीचे की जगह घेरेगी. देश में मुकाबला करने के लिए इस कार के सामने जीप कम्पस और ह्यूंदैई क्रेटा जैसी कारें होंगी.

ये भी पढ़ें : डेब्यू से पहले ऑनलाइन लीक हुई होंडा की अपकमिंग HR-V की फोटो, जानें कितनी दमदार है SUV
 
होंडा HR-V फेसलिफ्ट में कंपनी ने डिज़ाइन और स्टाइल लगभग समान रखा है, लेकिन एसयूवी में लगी फ्रंट ग्रिल और बड़े होंडा लोगो के साथ चंकी बार्स लगे हुए हैं जो इसे बिल्कुल नई होंडा अकॉर्ड और सिविक वाला टच देते हैं. होंडा ने इस क्रॉसओवर में फुल एलईडी हैडलैंप्स और बड़े फॉगलैंप्स लगाने के साथ ही इसके अगले और पिछले बंपर को दोबारा स्टाइल करके लगाया है. दिखने में ये कार बेहतरीन होने के साथ ही इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी शानदार बनाई गई है और क्रॉसओवर में लगे एडवांस फीचर्स इसे हाईटेक कार बनाते हैं. कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गाय है जो एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और नेविगेशन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 50 पैसा/किमी होगा इस मेड इन इंडिया कार पर खर्च, एक चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर
 
होंडा ने पहले ही कार को हाईटेक बना रखा था और इस क्रॉस्ओवर के साथ कंपनी ने स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर-ट्रिम्ड सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही कार में एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट साइड एयरबैग्स और कई ऐसे फीचर्स पहले से कार में दिए जा चुके हैं. कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.8-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाईब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. होंडा अपडेटेड क्रॉसओवर में 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी यूनिट दे सकती है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल