ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी 2018 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट, फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में होगा डेब्यू

होंडा जल्द ही अपनी नई कार 2018 जैज़ फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है. नए पावरफुल इंजन के साथ इस कार को 2017 फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में शोकेस किया जाएगा. कंपनी ने इस कार को नया स्टाइल और कई नए फीचर्स से लैस किया है. भारत में इसकी एंट्री 2018 ऑटो एक्सपो में अनुमानित है. जानें कार के की फीचर्स!
हाइलाइट्स
- 2018 हांडा जैज़ में लगाया गया है 128 bhp पावर वाला 1.5-लीटर i-VTEC इंजन
- कंपनी का यह नया इंजन मजबूत यूरो 6 एमिशन स्टैंडर्ड वाला है
- भारत में होंडा जैज़ फेसलिफ्ट का अनुमानित लॉन्च 2018 में हो सकता है
होंडा नए और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ अपनी 2018 मॉडल जैज़ फेसलिफ्ट बाजार में उतारेगी. इस कार का ग्लोबल डेब्यू 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो होने वाला है. जापान की कारमेकर कंपनी होंडा ने इस कार को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी एड किए हैं. कंपनी ने अपने हालिया स्टेटमेंट में कहा है कि 2018 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया 128 bhp पावर जनरेट करने वाला इंजन लगाया जाएगा. बता दें कि कंपनी इस कार को ग्लोबल मार्केट में इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी और भारत में इसकी एंट्री 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अनुमानित है.
2018 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया 128 bhp पावर जनरेट करने वाला इंजन लगाया जाएगा
2018 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.5-लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन लगाया है. यह इंजन पहली बार यूरोप में ऑफर किया जा रहा है. होंडा ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि यह इंजन यूरो 6 एमिशन स्टैंडर्ड वाला है. होंडा जैज़ मैन्युअल और CVT दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी. होंडा का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक गियरबाक्स एक्सेलरेट करने पर और भी ज्यादा बेहतर रिजल्ट देगा. भारत में यह कार कितने पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी यह सिर्फ कार की जानकारी साझा होने के बाद ही पता लगेगा.
भारत में इसकी एंट्री 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अनुमानित है
होंडा ने इस कार में कई नए फीचर्स भी एड किए हैं

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ होगी लॉन्च
2018 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.5-लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन लगाया है. यह इंजन पहली बार यूरोप में ऑफर किया जा रहा है. होंडा ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि यह इंजन यूरो 6 एमिशन स्टैंडर्ड वाला है. होंडा जैज़ मैन्युअल और CVT दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी. होंडा का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक गियरबाक्स एक्सेलरेट करने पर और भी ज्यादा बेहतर रिजल्ट देगा. भारत में यह कार कितने पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी यह सिर्फ कार की जानकारी साझा होने के बाद ही पता लगेगा.
ऐसा होगा कार का एक्सटीरियर
- ज्यादा स्टाइलिश कार
- सॉलिड विंग फेस
- आकर्षक फ्रंट बंपर
- ब्लैक फिनिश वाले ओवीआरएम, मल्टी-स्पोक अलॉय

ये हैं कार के बेहतरीन फीचर्स
- क्रूज़ कंट्रोल
- ऑटोमैटिक हैडलाइट्स
- सिटी-ब्रेक एक्टिव सेफ्टी सिस्टम
- 7-इंच होंडा कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रियर-व्यू पार्किंग कैमरा
- कीलेस एंट्री और स्टार्ट
- फॉर्वर्ड कोलिसन वॉर्निंग
- लेन डिपार्चर वर्निंग
- ट्रैफिक साइन रिकोगनिशन
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.