carandbike logo

इसुज़ु ने भारत में लॉन्च की अपडेटेड डी-मैक्स वी-क्रॉस, शुरुआती कीमत Rs. 14.26 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Isuzu D Max V Cross Launched In India Priced From Rs 14 26 Lakh
इसुज़ु ने भारत में अपनी अपडेटेड पिक-अप 2018 मॉडल डी-मैक्स वी-क्रॉस लॉन्च कर दी है. इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस के 2018 मॉडल में कंपनी ने सुरक्षा पर ज़्यादा ध्यान दिया है और कार को एबीएस से लैस किया गया है. कंपनी ने चेन्नई में कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,26,241 रुपए रखी है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 16, 2018

हाइलाइट्स

  • 2018 मॉडल इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस में एलईडी डीआरएल दिए गए हैं
  • नई डी-मैक्स में बेहतर डिज़ाइन वाला टेलगेट और क्रोम बंपर दिया गया है
  • कंपनी ने 2018 मॉडल डी-मैक्स के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया
इसुज़ु ने भारत में अपनी अपडेटेड पिक-अप 2018 मॉडल डी-मैक्स वी-क्रॉस लॉन्च कर दी है. कंपनी ने चेन्नई में कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14,26,241 रुपए रखी है. इसुज़ु ने इस पिक-अप को दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध कराया है. इसके हाई वेरिएंट की चेन्नई एक्सशोरूम कीमत 15,76,240 रुपए है. 2018 मॉडल डी-मैक्स में इसुज़ु ने बहुत से नए फीचर्स और कलपुर्जे लगाए हैं. इस पिकअप का लुक और स्टाइल बेहतरीन है, यही वजह है कि भारत में ऑफरोडिंग पसंद करने वाली लोग इस कार को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने जहां इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, 2018 वी-क्रॉस की कीमत को बढ़ा दिया गया है जो लागत बढ़ने का नतीजा माना जा रहा है.
 
2018 isuzu d max v cross
कंपनी ने सुरक्षा पर ज़्यादा ध्यान दिया है और कार को एबीएस से लैस किया गया है
 
इसुज़ु ने भारत में इस पिक-अप को मई 2016 में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही कार में ये पहला बड़ा अपडेट है. कंपनी ने कार के 2018 मॉडल की डिज़ाइन और स्टाइल को समान रखा है लेकिन इस पिक-अप में अब फॉगलैंप की जगह एलईडी डीआरएल, दोबारा डिज़ाइन किया गया टेलगेट और उसपर एलईडी टेललाइट्स के साथ क्रोम बंपर दिया गया है. डी-मैक्स के डुअल-टोन केबिन की बात करें तो इसमें ब्लैक लैदर सीट्स, 6-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू कैमरा और 2-डिन इंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ बेहतर ड्राइविंग के लिए ऑटो क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है.
 
2018 isuzu d max v cross
इसके हाई वेरिएंट की चेन्नई एक्सशोरूम कीमत 15,76,240 रुपए है
 
इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2018 मॉडल में कंपनी ने सुरक्षा पर ज़्यादा ध्यान दिया है और कार को एबीएस से लैस किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल हाई में कंपनी ने इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने डी-मैक्स को बिल्कुल नए रूबी जैसे लाल रंग में पेश किया है, इसके अलावा पहले से उपलब्ध ऑर्किड ब्राउन, कॉस्मिक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, ऑब्सिडियन ग्रे और स्प्लैश व्हाइट कलर्स उपलब्ध हैं. पावर की बात करें तो इसुज़ु ने 2018 डी-मैक्स में 2.5-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो 132 bhp पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस पिक-अप के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय इसुज़ू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल