टोयोटा ने ग्लोबल डेब्यू से पहले ही टीज़ की इस सिडान की फोटो, पढ़ें कितनी खास है 2019 ऐवेलॉन
टोयोटा ने अपनी नई सिडान ऐवेलॉन शोकेस करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. NAIAS 2018 ऑटो शो में शोकेस करने के पहले ही कंपनी ने इस कार की टीज़र इमेज जारी की है. 2012 के बाद कंपनी इस कार में बहुत से बड़े बदलाव करने वाली है. टैप कर पढ़ें खबर और जानें कितनी दमदार होगी 2019 ऐवेलॉन?
हाइलाइट्स
- 2019 टोयोटा ऐवेलॉन सिडान का यह 5वीं जनरेशन मॉडल है
- कंपनी 2019 ऐवेलॉन को टोयोटा सेफ्टी सेन्स टैक्नोलॉजी के साथ लाएगी
- ऐवेलॉन के अलावा NAIAS 2018 में टोयोटा कैम्री भी शोकेस की जाएगी
टोयोटा की महंगी सिडान को 5वीं जनरेशन के बिल्कुल नए अवतार में उतारा जाने वाला है. कंपनी 2012 के बाद इस कार में कई सारे बड़े बदलाव करने वाली है. जहां नॉर्थ अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो 2018 में इस कार का वैश्विक डेब्यू किया जाना है, वहीं टोयोटा ने इस कार की एक फोटो टीज़ की है. कंपनी ने नई जनरेशन टोयोटा ऐवेलॉन सिडान के हैडलाइट की फोटो टीज़ की है जिससे ये पता चल गया है कि कंपनी ने इस कार में भी संभवतः पिछली जनरेशन वाली ऐवेलॉन सिडान से टू-टियर्ड बड़े आकार की ग्रिल लगाई गई है. 2019 मॉडल टोयोटा ऐवेलॉन के साथ ही कंपनी NAIAS 2018 ऑटो शो में 2018 मॉडल टोयोटा कैम्री भी शोकेस करने वाली है.
ये भी पढ़ें : जनवरी 2018 से 3% तक बढ़ जाएंगे टोयोटा की सभी कारों के दाम, अभी खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स
टोयोटा ने फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इस कार को नए टोयोटा ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बना सकती है. इस कार के अंदरूनी हिस्से कंपनी की ही कैम्री, सी-एचआर और प्रियस जैसी कारों से लिए जाएंगे. इंजन की बात करें तो टोयोटा 2019 ऐवेलॉन में कंपनी की पुरानी कारों जितने पावर वाला इंजन ही लगाया है. ऐवेलॉन में 3.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो हाईब्रिड मोटर से लैस है, वहीं कार के साथ 2.5-लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ इलैक्ट्रिक मोटर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : टोयोटा और सुज़ुकी साथ मिलकर भारत में बनाएंगी इलैक्ट्रिक कारें, जानें क्या हुआ दोनों में समझौता
सेफ्टी के मामले में भी कार को काफी एडवांस और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए बनाया है. 2019 टोयोटा ऐवेलॉन में टोयोटा की सेफ्टी सेन्स टैक्नोलॉजी दी गई है जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग और अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ये भी पढ़ें : जनवरी 2018 से 3% तक बढ़ जाएंगे टोयोटा की सभी कारों के दाम, अभी खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स
टोयोटा ने फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इस कार को नए टोयोटा ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बना सकती है. इस कार के अंदरूनी हिस्से कंपनी की ही कैम्री, सी-एचआर और प्रियस जैसी कारों से लिए जाएंगे. इंजन की बात करें तो टोयोटा 2019 ऐवेलॉन में कंपनी की पुरानी कारों जितने पावर वाला इंजन ही लगाया है. ऐवेलॉन में 3.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो हाईब्रिड मोटर से लैस है, वहीं कार के साथ 2.5-लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ इलैक्ट्रिक मोटर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : टोयोटा और सुज़ुकी साथ मिलकर भारत में बनाएंगी इलैक्ट्रिक कारें, जानें क्या हुआ दोनों में समझौता
सेफ्टी के मामले में भी कार को काफी एडवांस और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए बनाया है. 2019 टोयोटा ऐवेलॉन में टोयोटा की सेफ्टी सेन्स टैक्नोलॉजी दी गई है जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग और अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.