2020 ऑडी RS Q8 कूप एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 2.07 करोड़
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने देश में अपनी सबसे दमदार SUV RS Q8 लॉन्च कर दी है. ऑडी से साल की शुरुआत में भारत में Q8 लॉन्च की थी और अब इसका और भी दमदार वर्ज़न बाज़ार में आ गया है. कार को रु 2.07 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी पहले ही RS Q8 के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया था और ऑडी इंडिया द्वारा लॉन्च किया जाने वाला इस साल का ये दूसरा RS मॉडल है. कंपनी के 25 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें SUV कूप के साथ हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार वाला रोमांच दिया गया है.
इस SUV की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखी गई है.
RS Q8 के साथ सिर्फ RS लिए बनाई गई ऑक्टागनल सिंगलफ्रेम रेडिएटर ग्रिल दी गई है हाई ग्लॉस ब्लैक में आती है, वहीं इसे दमदार SUV वाला लुक देने के लिए ग्लॉस ब्लैक RS हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है. इसके दोनो तरफ एयर इंटेकक्स के साथ बड़े आकार की SUV कूप वाला एहसास देती ब्लेड्स भी ग्लॉस ब्लैक शेड में आई हैं. केबिन में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रुमेंट कंसोल, RS स्पेसिफिकेशन वाली फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एमएमआई यूज़र इंटरफेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने नए रेडी टू ड्राइव सर्विस अभियान की शुरुआत की
कूप-SUV सिर्फ 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा और 13.7 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
ऑडी इंडिया ने नई SUV को हाई परफॉर्मेंस कहा है, क्योंकि RS Q8 के साथ 4-लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो 600 बीएचपी पावर और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. ये बाइ-टर्बो V8 इंजन माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ आता है जो 48-वोल्ट के इलैक्ट्रिक सिस्टम पर आधारित है. नई कूप-SUV सिर्फ 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा और 13.7 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इस SUV की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखी गई है. भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला पॉर्श कायेन कूप, बीएमडब्ल्यू एक्स6 एम जैसी कारों से होगा