carandbike logo

2020 होंडा ऐक्टिवा 6G भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 63,912

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Honda Activa 6G Launched In India Prices Start At ₹ 63,912
ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च की गई ऐक्टिवा 5G के मुकाबले छठी जनरेशन एक्टिवा 6G लगभग 2 साल बाद पेश की गई है. जानें कितनी बदली नई जनरेशन ऐक्टिवा 6G?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में 2020 होंडा ऐक्टिवा 6G लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63,912 रुपए रखी गई है. ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च की गई ऐक्टिवा 5G के मुकाबले छठी जनरेशन एक्टिवा 6G लगभग 2 साल बाद पेश की गई है और अब ये स्कूटर BS6 इंजन के साथ आई है. कंपनी ने ऐक्टिवा 6G को दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ 6 कलर्स में उपलब्ध कराया है. होंडा ने BS6 इंजन वाली नई ऐक्टिवा 6G की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63,912 रुपए रखी है जो स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत है.

    ei11onacऐक्टिवा 6G को दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ 6 कलर्स में उपलब्ध कराया है

    फीचर्स की बात करें तो होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने ऐक्टिवा 6G BS6 में एसीजी स्टार्टर सायलेंट मोटर, फ्यूल इंजैक्शन, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, नया बाहर की ओर लगा फ्यूल कैप, नई ईएसपी तकनीक, डुअल फंक्शन स्विच और मल्टीफंक्शनल स्विचगियर दिया है. कंपनी की मानें तो पिछले मॉडल के मुकाबले नई एक्टिवा 10प्रतिशत तक ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट है. स्कूटर में होंडा की नई एन्हेंस्ड स्मार्ट पावर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इंजन के अंदर घर्षण कम होता है और स्कूटर स्वतः ही बहुत कम आवाज़ करती है.

    ये भी पढ़ें : BS6 इंजन वाली सुज़ुकी ऐक्सेस 125 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 64,800

    mrh7eaqcऐक्टिवा 6G BS6 में बाहर की ओर लगा फ्यूल कैप और मल्टीफंक्शनल स्विचगियर दिया है

    2020 होंडा ऐक्टिवा 6G में BS6 मानकों वाला 109.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला है और आगामी एमिशन नियमों के उपयुक्त है. ये इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. BS6 इंजन वाला ये मॉडल कंपनी का तीसरा दो-पहिया वाहन है, इससे पहले होंडा ने ऐक्टिवा 125 BS6 और होंडा एसपी 125 BS6 बाज़ार में लॉन्च कर दी हैं. होंडा ने नई ऐक्टिवा 6G की बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं और इसकी डिलिवरी जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में आरंभ की जाएंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल